रतलाम 23 फरवरी(खबरबाबा.काम)। निर्वाचन आयोग के अनुमोदन पश्चात जिले में 25 नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं इन्हें मिलाकर अब जिले में 1292 मतदान केंद्र हो गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्रीमती रुचिका शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुल पगारे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 219रतलाम ग्रामीण में पांच नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमे मतदान केंद्र क्रमांक72 उसरगार पंचायत भवन में, केंद्र क्रमांक 89ग्राम पलसोडी के मिडिल स्कूल भवन में, केंद्र क्रमांक 102 ग्राम बिबड़ोद के आंगनवाड़ी भवन में, केंद्र क्रमांक 138 ग्राम तीतरी के मिडिल स्कूल भवन में तथा केंद्र क्रमांक 199 ग्राम धराड़ के नवीन हाई सेकेंडरी स्कूल राजीव नगर में स्थापित किया गया है।
इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221सैलाना में 12 नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 2 ग्राम श्री खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 5 बावड़ी खेड़ा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 10 ग्राम भंडारिया के प्राथमिक विद्यालय भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 80 ग्राम भल्ला का माल के प्राथमिक स्कूल भवन में, केंद्र क्रमांक 95 ग्राम धावड़िया की इजीएस शाला में, केंद्र क्रमांक101 ग्राम बायड़ी के मिडिल स्कूल भवन में, केंद्र क्रमांक 147 लालपुरा के मिडिल स्कूल भवन में,केंद्र क्रमांक 210 ग्राम बांकी के प्राथमिक विद्यालय भवन में, केंद्र क्रमांक 220 ग्राम सिंगत के प्राथमिक शाला भवन मे, केंद्र क्रमांक 223ग्राम मेघलाखाली के प्राथमिक विद्यालय भवन में,केंद्र क्रमांक 246 ग्राम नरसिंगनाका के प्राथमिक विद्यालय भवन में तथा केंद्र क्रमांक 256 ग्राम रानीसिंग के हाई स्कूल भवन में स्थापित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा में पांच नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 124 ग्राम हरियाखेड़ा के प्राथमिक शाला भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक132 ग्राम भैंसाना के मिडिल स्कूल भवन में,मतदान केंद्र क्रमांक 143 ग्राम मोरिया के मिडिल स्कूल भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 187 ग्राम चौकी के प्राथमिक शाला भवन में तथा मतदान केंद्र क्रमांक 274 ग्राम लाला खेड़ा के पंचायत भवन में स्थापित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 223 आलोट में तीन नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 44 ग्राम देहरी के प्राथमिक शाला भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 165 ग्राम दुधिया के माध्यमिक शाला भवन में तथा मतदान केंद्र क्रमांक 169 ग्राम जमुनिया शंकर के प्राथमिक शाला भवन में स्थापित किया गया है।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची