रतलाम 23 फरवरी(खबरबाबा.काम)। निर्वाचन आयोग के अनुमोदन पश्चात जिले में 25 नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं इन्हें मिलाकर अब जिले में 1292 मतदान केंद्र हो गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्रीमती रुचिका शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुल पगारे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 219रतलाम ग्रामीण में पांच नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमे मतदान केंद्र क्रमांक72 उसरगार पंचायत भवन में, केंद्र क्रमांक 89ग्राम पलसोडी के मिडिल स्कूल भवन में, केंद्र क्रमांक 102 ग्राम बिबड़ोद के आंगनवाड़ी भवन में, केंद्र क्रमांक 138 ग्राम तीतरी के मिडिल स्कूल भवन में तथा केंद्र क्रमांक 199 ग्राम धराड़ के नवीन हाई सेकेंडरी स्कूल राजीव नगर में स्थापित किया गया है।
इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221सैलाना में 12 नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 2 ग्राम श्री खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 5 बावड़ी खेड़ा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 10 ग्राम भंडारिया के प्राथमिक विद्यालय भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 80 ग्राम भल्ला का माल के प्राथमिक स्कूल भवन में, केंद्र क्रमांक 95 ग्राम धावड़िया की इजीएस शाला में, केंद्र क्रमांक101 ग्राम बायड़ी के मिडिल स्कूल भवन में, केंद्र क्रमांक 147 लालपुरा के मिडिल स्कूल भवन में,केंद्र क्रमांक 210 ग्राम बांकी के प्राथमिक विद्यालय भवन में, केंद्र क्रमांक 220 ग्राम सिंगत के प्राथमिक शाला भवन मे, केंद्र क्रमांक 223ग्राम मेघलाखाली के प्राथमिक विद्यालय भवन में,केंद्र क्रमांक 246 ग्राम नरसिंगनाका के प्राथमिक विद्यालय भवन में तथा केंद्र क्रमांक 256 ग्राम रानीसिंग के हाई स्कूल भवन में स्थापित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा में पांच नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 124 ग्राम हरियाखेड़ा के प्राथमिक शाला भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक132 ग्राम भैंसाना के मिडिल स्कूल भवन में,मतदान केंद्र क्रमांक 143 ग्राम मोरिया के मिडिल स्कूल भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 187 ग्राम चौकी के प्राथमिक शाला भवन में तथा मतदान केंद्र क्रमांक 274 ग्राम लाला खेड़ा के पंचायत भवन में स्थापित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 223 आलोट में तीन नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 44 ग्राम देहरी के प्राथमिक शाला भवन में, मतदान केंद्र क्रमांक 165 ग्राम दुधिया के माध्यमिक शाला भवन में तथा मतदान केंद्र क्रमांक 169 ग्राम जमुनिया शंकर के प्राथमिक शाला भवन में स्थापित किया गया है।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई