रतलाम,25फरवरी(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी और रतलाम पुलिस के विशेष प्रयासों से जिले के 51 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। कंजर ,बांछड़ा और वनांचल क्षेत्र के यह बेरोजगार युवा पुलिस की इस अभिनव पहल के चलते रोजगार प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे।
पुलिस के इस अभियान के तहत सोमवार को भी जिले के आदिवासी अंचल शिवगढ़, रावटी,सरवन के 16 युवाओं को स्किल डेवलपमेंट एवं रोजगार प्रशिक्षण के लिए ट्रेन द्वारा छिंदवाड़ा रवाना किया गया।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व बुधवार को जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत बांछड़ा समाज के 10 युवाओं को भी रोजगार प्रशिक्षण के लिए छिंदवाड़ा रवाना किया गया है। पूर्व में कंजर समाज के 25 के लगभग युवाओं को रोजगार परीक्षण के लिए रतलाम पुलिस द्वारा हैदराबाद और छिंदवाड़ा रवाना किया गया था।
ज्ञातव्य की एसपी गौरव तिवारी की पहल पर जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् समाज के पिछड़े वर्ग जिसमे कंजर समुदाय, बांछडा समुदाय और वनांचल क्षेत्र के लोगो को समाज की मुख्यधारा मे जोड़ने के लिये जागरूकता अभियान चलाकर इन समाज के युवाओं के रोजगार का प्रबंध भी किया जा रहा है । इसके लिए रतलाम पुलिस द्वारा मल्टीनेशनल कंपनियों से चर्चा कर लगातार आलोट ,ताल,ढोढर और आदिवासी अंचल में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के दौरान मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा समाज के युवाओं को रोजगार के लिए चयन भी किया गया। युवाओं को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पहले चरण में 6 फरवरी को कंजर समाज के 23 युवाओं को कौशल उन्नयन एवं रोजगार प्रशिक्षण के लिए रतलाम से ट्रेन द्वारा छिंदवाड़ा रवाना किया गया था। दूसरे चरण में बुधवार सुबह बाजार समाज के 10 युवाओं को रोजगार परीक्षण के लिए छिंदवाड़ा रवाना किया गया। तीसरे चरण में 25 फरवरी सोमवार को आदिवासी अंचल के 16 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया ।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि एलएनटी कंपनी द्वारा इन युवाओं का चयन किया गया है। इन्हें एक माह छिंदवाड़ा और दो माह हैदराबाद में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं का रहना, खाना, ट्रेनिंग सभी कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा । तीन माह के प्रशिक्षण के बाद सभी युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षित युवाओं को 10 से 16 हजार रुपए तक वेतन प्राप्त हो सकेगा।
Trending
- रतलाम: मध्यप्रदेश मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन रतलाम शाखा का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न,कार्यकारणी का गठन
- रतलाम पुलिस का एक्शन-इस वर्ष 136 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत,42 जिलाबदर
- रतलाम: अब तो थाने के सामने ही चल गए चाकू,आधी रात को हुई घटना,थाने में फैले खून के धब्बे…शहर में दो दिन में चार स्थानों पर चाकूबाजी की वारदातें
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
- खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का कल शनिवार को होगा भव्य शुभारंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन,शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ
