रतलाम 13 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिला एवं पुलिस प्रशासन में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है । आगामी लोकसभा निर्वाचन की जिले में तैयारियों के सिलसिले में एक वृहद बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने पुलिस तथा राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए संयुक्त भ्रमण करते हुए लोगों से चर्चा करें आवश्यक जानकारियां संकलित करें ।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुल पगारे, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओ ,पुलिस तहसीलदार थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के खर्च पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग दलों के गठन के संबंध में निर्देशित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी को चुनाव के दौरान लगने वाले वाहनों की जानकारी सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय को फोन मतदान केंद्रों की सूची विद्युत वितरण कंपनी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जहां विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ की जानी है ।लोक सभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के लिए स्वीप प्लान के अनुसार विशेष प्रचार-प्रसार के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
एसपी ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत चाक-चौबंद कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. प्रतिबंधात्मक कारवाई करने अपराधिक तत्वों की धरपकड़ तथा निगरानी धारा 107, 16 के तहत कार्रवाई एवं बॉन्ड ओवर के लिए निर्देशित किया।
Trending
- रतलाम: अब दिनदयाल नगर थाना अंतर्गत दिनदहाड़े चाकूबाजी,चार लोग घायल-अवैध नल कनेक्शन नहीं करने देने पर 70 वर्षीय ठेकेदार से मारपीट, चौकीदार और उसके तीन बेटों पर चाकू से हमला
- रतलाम: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आएंगे
- रतलाम: मालवा मिडिया फेस्ट का आज शुभारम्भ, कबीर भजन नाईट आज-प्रसिद्ध लोकगायक पदमश्री प्रहलाद टीपानिया अपनी प्रस्तुति देंगे
- रतलाम: कुछ भी ग़लत देंखें तो पुलिस को सूचना दें… अवैधानिक गतिविधियों की सूचना हेतु रतलाम पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर..पहचान रहेगी पूर्णतः गोपनीय
- रतलाम पुलिस को मिली आधुनिक एफएसएल वैन,वैज्ञानिक जांच को मिलेगी नई गति, घटनास्थल पर ही हो सकेगी प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच
- रतलाम: दूध मूल्य वृद्धि पर कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद 4 की जगह 2 रुपये बढ़ाने पर बनी सहमति…अब 58 से 2 रुपए बढ़कर 60 रुपए प्रति लीटर मिलेगा
- रतलाम : दूध मूल्य वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,अमानक स्तर के दूध विक्रय पर कार्रवाई की मांग
- इंदौर दूषित पानी से मौत मामला: शिवसेना नेता सुरेश गुर्जर ने की कड़ी निंदा, 10-10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग
