रतलाम 13 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिला एवं पुलिस प्रशासन में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है । आगामी लोकसभा निर्वाचन की जिले में तैयारियों के सिलसिले में एक वृहद बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने पुलिस तथा राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए संयुक्त भ्रमण करते हुए लोगों से चर्चा करें आवश्यक जानकारियां संकलित करें ।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुल पगारे, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओ ,पुलिस तहसीलदार थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के खर्च पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग दलों के गठन के संबंध में निर्देशित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी को चुनाव के दौरान लगने वाले वाहनों की जानकारी सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय को फोन मतदान केंद्रों की सूची विद्युत वितरण कंपनी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जहां विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ की जानी है ।लोक सभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के लिए स्वीप प्लान के अनुसार विशेष प्रचार-प्रसार के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
एसपी ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत चाक-चौबंद कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. प्रतिबंधात्मक कारवाई करने अपराधिक तत्वों की धरपकड़ तथा निगरानी धारा 107, 16 के तहत कार्रवाई एवं बॉन्ड ओवर के लिए निर्देशित किया।
Trending
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: शादी समारोह में वारदात, महिला का लाखों की ज्वेलरी और नगदी से भरा पर्स गायब, पुलिस जांच में जुटी
- रतलाम: पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में आरक्षक ने लगाई फांसी,एसपी आफिस में थे पदस्थ, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
- रतलाम: युवा नेता मयंक जाट एक बार फिर बने युवक कांग्रेस अध्यक्ष, 7,500 से अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
- शिवसेना जिला प्रमुख पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप,शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर ने बताया-जिला प्रमुख को पार्टी से किया निष्कासित
- रतलाम: साधुमार्गी जैन श्री संघ द्वारा किया गया सेवावीरो का सम्मान
