रतलाम 13 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिला एवं पुलिस प्रशासन में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है । आगामी लोकसभा निर्वाचन की जिले में तैयारियों के सिलसिले में एक वृहद बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने पुलिस तथा राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए संयुक्त भ्रमण करते हुए लोगों से चर्चा करें आवश्यक जानकारियां संकलित करें ।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुल पगारे, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओ ,पुलिस तहसीलदार थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के खर्च पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग दलों के गठन के संबंध में निर्देशित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी को चुनाव के दौरान लगने वाले वाहनों की जानकारी सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय को फोन मतदान केंद्रों की सूची विद्युत वितरण कंपनी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जहां विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ की जानी है ।लोक सभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के लिए स्वीप प्लान के अनुसार विशेष प्रचार-प्रसार के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
एसपी ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत चाक-चौबंद कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. प्रतिबंधात्मक कारवाई करने अपराधिक तत्वों की धरपकड़ तथा निगरानी धारा 107, 16 के तहत कार्रवाई एवं बॉन्ड ओवर के लिए निर्देशित किया।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश