रतलाम 13 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिला एवं पुलिस प्रशासन में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है । आगामी लोकसभा निर्वाचन की जिले में तैयारियों के सिलसिले में एक वृहद बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने पुलिस तथा राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए संयुक्त भ्रमण करते हुए लोगों से चर्चा करें आवश्यक जानकारियां संकलित करें ।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुल पगारे, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओ ,पुलिस तहसीलदार थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के खर्च पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग दलों के गठन के संबंध में निर्देशित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी को चुनाव के दौरान लगने वाले वाहनों की जानकारी सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय को फोन मतदान केंद्रों की सूची विद्युत वितरण कंपनी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जहां विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ की जानी है ।लोक सभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के लिए स्वीप प्लान के अनुसार विशेष प्रचार-प्रसार के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
एसपी ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत चाक-चौबंद कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. प्रतिबंधात्मक कारवाई करने अपराधिक तत्वों की धरपकड़ तथा निगरानी धारा 107, 16 के तहत कार्रवाई एवं बॉन्ड ओवर के लिए निर्देशित किया।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में