रतलाम,24मार्च(खबरबाबा.काम)। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रविवार सुबह पहुंची बांद्रा-उदयपुर ट्रेन से एफएसटी की टीम ने 17 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। टीम को यह राशि ट्रेन के जनरल कोच में सवार पांच यात्रियों से मिली है। पकड़े गए सभी लोग राजस्थान के गंगापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों के होना बताए जा रहे है।
पूछताछ में बताया कि ये लोग मुंबई में पशु व्यापार के संबंध में गए थे और वहां से राशि लेकर लौट रहे थे और टीम ने पकड़ लिया। एफएसटी अधिकारी दुर्गेश सुरोलिया की टीम ने कार्रवाई के दौरान अलग-अलग जगह रहने वाले पांचों यात्रियों से कुल 17,76,990 रुपए जब्ती में लिए है। जिनके पास से यह राशि मिली है।
जनरल कोच में थे सवार
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि एफएसटी टीम जीआरपी के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बांद्रा-उदयपुर ट्रेन से उतर रहे यात्रियों की जांच कर रही थी। तभी जनरल कोच से दो यात्री चाय-नाश्ता लेने उतरे, तो टीम ने उन्हे रोक कर जांच की तो उनके पास से पचास हजार से अधिक की नकदी मिली, जिसके बाद संबंधितों से पूछताछ की तो उनके द्वारा ट्रेन में कुछ और मिलने वालों के होने की बात कही। जिसके बाद टीम ने तीन अन्य साथियों को पकड़ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Trending
- रतलाम: त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, बैठक लेकर रूट तय किया, रात को सीएसपी अभिनव बारंगे ने अधिकारों के साथ किया शहर का दौरा
- रतलाम: 30 सितंबर को जावरा आएंगे सीएम, कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए निर्देश, निष्क्रियता बरतने पर पर दो डिप्टी कलेक्टरों का वेतन रोकने को कहा
- रतलाम पुलिस ने किया बड़े स्तर पर हो रहे फ्रॉड का खुलासा, एसपी ने की आम जनता से अपील-धोखाधड़ी का हुए हो शिकार, तो आए पुलिस के पास