रतलाम,24मार्च(खबरबाबा.काम)। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रविवार सुबह पहुंची बांद्रा-उदयपुर ट्रेन से एफएसटी की टीम ने 17 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। टीम को यह राशि ट्रेन के जनरल कोच में सवार पांच यात्रियों से मिली है। पकड़े गए सभी लोग राजस्थान के गंगापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों के होना बताए जा रहे है।
पूछताछ में बताया कि ये लोग मुंबई में पशु व्यापार के संबंध में गए थे और वहां से राशि लेकर लौट रहे थे और टीम ने पकड़ लिया। एफएसटी अधिकारी दुर्गेश सुरोलिया की टीम ने कार्रवाई के दौरान अलग-अलग जगह रहने वाले पांचों यात्रियों से कुल 17,76,990 रुपए जब्ती में लिए है। जिनके पास से यह राशि मिली है।
जनरल कोच में थे सवार
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि एफएसटी टीम जीआरपी के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बांद्रा-उदयपुर ट्रेन से उतर रहे यात्रियों की जांच कर रही थी। तभी जनरल कोच से दो यात्री चाय-नाश्ता लेने उतरे, तो टीम ने उन्हे रोक कर जांच की तो उनके पास से पचास हजार से अधिक की नकदी मिली, जिसके बाद संबंधितों से पूछताछ की तो उनके द्वारा ट्रेन में कुछ और मिलने वालों के होने की बात कही। जिसके बाद टीम ने तीन अन्य साथियों को पकड़ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची