रतलाम,18मार्च(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाने के बायपास रोड पर पिपलौदा फंटे के समीप रविवार रात एक ट्रक चालक ने बाईक को टक्कर मार दी जिसमें एक दंपति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने सोमवार सुबह ट्रक में आग लगा दी और सैलाना बाईपास पर पत्थर रखकर रास्ता भी जाम कर दिया । पुलिस बल और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया जिसमें सैलाना पुलिस का वाहन और फायर लारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है । स्थिति को देखते हुए रतलाम से एडीएम जितेन्द्र चौहान और एएसपी डॉ. इंद्रजीत भी मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के अनुसार कल शाम राजस्थान के बडी सागथली निवासी कोदर पिता कांजी मीणा अपनी पत्नी एतरी बाई के साथ भेरूघाटा में रहने वाले अपने साले ईश्वर मीणा के यहां नोतरे के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से लोटने के दौरान सैलाना के समीप पिपलौदा फंटे पर सामने से आ रहे एक ट्रक के चालक ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरजस्त था कि ट्रक का अगला टायर ही फट गया और दोनो पति पत्नि ट्रक में जा घुसे। हादसे में एतरीबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि उसके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इंदौर रैफर कर दिया गया,जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सैलाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस इधर कार्यवाही में लगी हुई थी वहीं सोमवार के तडके घटना से आक्रोशित लोगो ने घटना स्थल पर खडे ट्रक में आग लगा दी। पुलिस को आगजनी की सूचना मिली तो वह फायर बिग्रेड लेकर मोके पर पहुुंची ओर आग को नियंत्रित किया ।
पथराव भी किया
घटनास्थल पर जब फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया ।जिसमें सैलाना पुलिस का वाहन और फायर ब्रिगेड को नुकसान पहुंचा है ।आक्रोशित लोग बाइपास पर पत्थर जमा कर भी बैठ गए। घटना की जानकारी मिलने पर सैलाना एसडीएम, एसडीओपी सहित रतलाम से एडीएम जितेन्द्र चौहान और एएसपी डा.इंद्रजीत भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद आक्रोशित लोग 11 बजे तक मौके पर ही डटे हुए थे। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित लोगों से बातचीत कर रहे है, वहीं वाहनों को सैलाना शहर के अंदर से निकाला जा रहा है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
इनका कहना है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल सहित एएसपी को मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है ।पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
–गौरव तिवारी,एसपी-रतलाम
Trending
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली