रतलाम,18मार्च(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाने के बायपास रोड पर पिपलौदा फंटे के समीप रविवार रात एक ट्रक चालक ने बाईक को टक्कर मार दी जिसमें एक दंपति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने सोमवार सुबह ट्रक में आग लगा दी और सैलाना बाईपास पर पत्थर रखकर रास्ता भी जाम कर दिया । पुलिस बल और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया जिसमें सैलाना पुलिस का वाहन और फायर लारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है । स्थिति को देखते हुए रतलाम से एडीएम जितेन्द्र चौहान और एएसपी डॉ. इंद्रजीत भी मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के अनुसार कल शाम राजस्थान के बडी सागथली निवासी कोदर पिता कांजी मीणा अपनी पत्नी एतरी बाई के साथ भेरूघाटा में रहने वाले अपने साले ईश्वर मीणा के यहां नोतरे के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से लोटने के दौरान सैलाना के समीप पिपलौदा फंटे पर सामने से आ रहे एक ट्रक के चालक ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरजस्त था कि ट्रक का अगला टायर ही फट गया और दोनो पति पत्नि ट्रक में जा घुसे। हादसे में एतरीबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि उसके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इंदौर रैफर कर दिया गया,जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सैलाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस इधर कार्यवाही में लगी हुई थी वहीं सोमवार के तडके घटना से आक्रोशित लोगो ने घटना स्थल पर खडे ट्रक में आग लगा दी। पुलिस को आगजनी की सूचना मिली तो वह फायर बिग्रेड लेकर मोके पर पहुुंची ओर आग को नियंत्रित किया ।
पथराव भी किया
घटनास्थल पर जब फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया ।जिसमें सैलाना पुलिस का वाहन और फायर ब्रिगेड को नुकसान पहुंचा है ।आक्रोशित लोग बाइपास पर पत्थर जमा कर भी बैठ गए। घटना की जानकारी मिलने पर सैलाना एसडीएम, एसडीओपी सहित रतलाम से एडीएम जितेन्द्र चौहान और एएसपी डा.इंद्रजीत भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद आक्रोशित लोग 11 बजे तक मौके पर ही डटे हुए थे। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित लोगों से बातचीत कर रहे है, वहीं वाहनों को सैलाना शहर के अंदर से निकाला जा रहा है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
इनका कहना है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल सहित एएसपी को मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है ।पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
–गौरव तिवारी,एसपी-रतलाम
Trending
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.