रतलाम,5मार्च(खबरबाबा.काम)। आखिरकार जर्जर हो चुके नेहरू स्टेडियम की जगह बनने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स कम पैवेलियन बनने का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को निगम अधिकारियों की उपस्थिति स्टेडियम के जर्जर हिस्से को गिराने का कार्य शुरू हुआ। जर्जर हिस्से को गिराने के लिए पहुंची मशीनों से पेवेलियन में लग रहे खेल और युवा कल्याण विभाग के कार्यालय को आनन-फानन में खाली किया गया और कार्यालय सामान मैदान में रखना पडा़।
जानकारी के अनुसार नए स्टेडियम के निर्माण के पूर्व जर्जर स्टेडियम को गिराने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किए गए थे। जिसके बाद मंगलवार को ठेकेदार जेसीबी मशीनों और निगम इंजीनियरों के साथ नेहरु स्टेडियम पहुंचा और जर्जर हिस्से को गिराने का कार्य शुरू कर दिया। इधर मशीनों के पहुंचते ही पेवेलियन में लग रहे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय एवं खेल संगठनों के कार्यालय में हड़कंप मच गया। सभी ने आनन-फानन में अपना सामान खाली करना शुरू कर दिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को कार्यालय का सामान मैदान में खुला रखना पड़ा। बताया जाता है कि नगर निगम द्वारा 28 फरवरी को ही जगह को खाली करने के लिए नोटिस दे दिए गए थे।
जानिए नए काम्पलेक्स में रहेगी कितनी सुविधाएं
नेहरु स्टेडियम पर 2.96 करोड़ की लागत से नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चार मंजिला बनेगा। ग्राउंड और तीसरी मंजिल पर योगा सेंटर, कार्यालय, जिम्नेशियम ,रेसलिंग, टेबल टेनिस, जूडो-कराते के लिए अलग-अलग हॉल बनेंगे। पहली और दूसरी मंजिल पर पैवेलियन बनाया जाएगा, जिसमें 1500 से ज्यादा दर्शक बैठकर खेलों व अन्य कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे। खानपान के लिए कैंटिन और हर मंजिल पर टॉयलेट ब्लॉक होंगे।कांटीजेंसी और जीएसटी जोड़कर पूरे प्रोजेक्ट का खर्च 3.25 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
ग्राउंड फ्लोर –
योगा सेंटर, जिम्नेशियम, कैंटिन व स्टोर, टिकट काउंटर, एक अतिरिक्त रूम, दो हॉल, महिला-पुरुष टॉयलेट, पैवेलियन के दोनों छोर पर सीढ़ियां, बीच में इंट्री लॉबी और प्रवेश-निकासी द्वार।
फर्स्ट फ्लोर –
बीच में इंट्रेंस लॉबी, दोनों तरफ 820 दर्शक क्षमता वाला 16 सिटिंग स्टेप पैवेलियन, सबसे ऊपर व बीच में कॉरिडोर।
सेकंड फ्लोर –
इसमें पूरा सिटिंग एरिया रहेगा, दस सिटिंग स्टेप बनेगी, जिस पर 700 से ज्यादा दर्शक बैठ सकेंगे, आने-जाने के लिए सिर्फ सबसे पीछे कॉरिडोर रहेगा।थर्ड फ्लोर – रेसलिंग, टेबल टेनिस, जूडो-कराते और एक मल्टी पर्पज हॉल, एक कॉरिडोर व दोनों तरफ टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा भी स्टेडियम में रहेगी।
Trending
- श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की विद्यार्थी वेलफेयर सोसाइटी “सहाया” द्वारा दिया गया वोकल फोर लोकल का संदेश
- रतलाम में डेस्टिनेशन वेडिंग का एहसास — जेएमडी पैलेस बना शादियों का पसंदीदा वेन्यू,अपनों के संग ,सपनों जैसा आयोजन…
- रतलाम: तत्काल एक्शन-प्रिफेड इन्टरप्रायजेस में आग लगने के बाद जांच होने तक सील बंद, कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा एसडीएम आर्ची हरित की अध्यक्षता में जांच हेतु कमेटी गठित
- रतलाम: जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस का बाल चिकित्सालय के गेट पर धरना प्रदर्शन
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- रतलाम: बाजना बस स्टैण्ड क्षेत्र में पीवीसी गोदाम में लगी आग,तीन फायर ब्रिगेड पहुंची,रहवासियों में आक्रोश
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संग सामाजिक संस्थाओं ने वृद्धजनों के साथ मनाया दीपज्योति पर्व
- रतलाम: महिला से मंगलसूत्र झपटने का प्रयास,आरोपी को किया गिरफ्तार, फरियादी की सूझबूझ व पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात