रतलाम,5मार्च(खबरबाबा.काम)। आखिरकार जर्जर हो चुके नेहरू स्टेडियम की जगह बनने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स कम पैवेलियन बनने का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को निगम अधिकारियों की उपस्थिति स्टेडियम के जर्जर हिस्से को गिराने का कार्य शुरू हुआ। जर्जर हिस्से को गिराने के लिए पहुंची मशीनों से पेवेलियन में लग रहे खेल और युवा कल्याण विभाग के कार्यालय को आनन-फानन में खाली किया गया और कार्यालय सामान मैदान में रखना पडा़।
जानकारी के अनुसार नए स्टेडियम के निर्माण के पूर्व जर्जर स्टेडियम को गिराने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किए गए थे। जिसके बाद मंगलवार को ठेकेदार जेसीबी मशीनों और निगम इंजीनियरों के साथ नेहरु स्टेडियम पहुंचा और जर्जर हिस्से को गिराने का कार्य शुरू कर दिया। इधर मशीनों के पहुंचते ही पेवेलियन में लग रहे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय एवं खेल संगठनों के कार्यालय में हड़कंप मच गया। सभी ने आनन-फानन में अपना सामान खाली करना शुरू कर दिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को कार्यालय का सामान मैदान में खुला रखना पड़ा। बताया जाता है कि नगर निगम द्वारा 28 फरवरी को ही जगह को खाली करने के लिए नोटिस दे दिए गए थे।
जानिए नए काम्पलेक्स में रहेगी कितनी सुविधाएं
नेहरु स्टेडियम पर 2.96 करोड़ की लागत से नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चार मंजिला बनेगा। ग्राउंड और तीसरी मंजिल पर योगा सेंटर, कार्यालय, जिम्नेशियम ,रेसलिंग, टेबल टेनिस, जूडो-कराते के लिए अलग-अलग हॉल बनेंगे। पहली और दूसरी मंजिल पर पैवेलियन बनाया जाएगा, जिसमें 1500 से ज्यादा दर्शक बैठकर खेलों व अन्य कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे। खानपान के लिए कैंटिन और हर मंजिल पर टॉयलेट ब्लॉक होंगे।कांटीजेंसी और जीएसटी जोड़कर पूरे प्रोजेक्ट का खर्च 3.25 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
ग्राउंड फ्लोर –
योगा सेंटर, जिम्नेशियम, कैंटिन व स्टोर, टिकट काउंटर, एक अतिरिक्त रूम, दो हॉल, महिला-पुरुष टॉयलेट, पैवेलियन के दोनों छोर पर सीढ़ियां, बीच में इंट्री लॉबी और प्रवेश-निकासी द्वार।
फर्स्ट फ्लोर –
बीच में इंट्रेंस लॉबी, दोनों तरफ 820 दर्शक क्षमता वाला 16 सिटिंग स्टेप पैवेलियन, सबसे ऊपर व बीच में कॉरिडोर।
सेकंड फ्लोर –
इसमें पूरा सिटिंग एरिया रहेगा, दस सिटिंग स्टेप बनेगी, जिस पर 700 से ज्यादा दर्शक बैठ सकेंगे, आने-जाने के लिए सिर्फ सबसे पीछे कॉरिडोर रहेगा।थर्ड फ्लोर – रेसलिंग, टेबल टेनिस, जूडो-कराते और एक मल्टी पर्पज हॉल, एक कॉरिडोर व दोनों तरफ टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा भी स्टेडियम में रहेगी।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची