अहमदाबाद,4मार्च(खबरबाबा.काम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान और उसके आतंकी आकाओं को अब तक की सबसे बड़ी वार्निंग दी है. गुजरात के अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद सख्त लहजे में कहा, ‘यह नया भारत है, आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, चुन-चुन कर बदला लेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर जाकर भी हिसाब चुकता करेगा. 40 साल से आतंकवाद हिन्दुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश और देश के लोगों की सुरक्षा की है. मैं अब लम्बा इंतजार नहीं कर सकता. चुन-चुन के हिसाब लेना मेरी फितरत है.’ पाकिस्तान को सख्त नसीहत देते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवादी चाहे सात पाताल नीचे जाकर छिप जाएं, लेकिन हम उनको छोड़ेंगे नहीं. हम सात पाताल से भी निकालकर आतंकवादियों को मारेंगे.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद आक्रामक नजर आए. उनके अंदाज से साफ था कि अब आतंकवादियों की खैर नहीं है, फिर चाहे वो जहां जाकर छिप जाएं. इससे पहले भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है. अभी आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है. यह अब भी जारी है.
सोमवार को अहमदाबाद में पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर भी करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक से विपक्ष के पेट में दर्द होता है. देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते हैं, उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बना दी जाती है.
Trending
- रतलाम: अचल संपत्ति अंतरण नियम में संशोधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर डागा ने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया धन्यवाद
- रतलाम: खाली पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर नगर निगम बढा सकेगा अपनी आमदनी, अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 में संशोधन, जानिए क्या रहेंगे नियम
- रतलाम: क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का इन्दौर में निधन,शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: नहीं थम रही वाहन चोरी की वारदाते, अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन दुपहिया चोरी
- इंदौर हादसा: पूरे इंदौर में शोक की लहर, अब तक 35 लोगों के शव मिले, सर्चिंग अभियान जारी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी इंदौर पहुंचे
- रतलाम: नामली क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस के सामने ही हाथापाई, दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज, रात में ही सभी गिरफ्तार
- विधायक क्रिकेट महोत्सव -पहले ही दिन 160 फार्म वितरित किए गए, 200 से अधिक टीमें करेगी शिरकत,- 16 अप्रैल से होगी शुरूआत, फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल
- रतलाम: शहर में चल रहा बुक बैंक, नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा पाठ्य पुस्तकें, 1 अप्रैल तक रहेगा चालू