भोपाल,13मार्च(खबरबाबा.काम)। प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर 6 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. बच्चे का शव 24 घंटे बाद शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया.
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इससे पहले चित्रकूट में भी दो जुड़वां बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. दोनों जुड़वां भाइयों के शव यूपी के बांधा जिले से बरामद किए गए थे.
जानकारी के अनुसार, नागौद थाना के रहिकवारा गांव में रहने वाले 6 साल का बालक मंगलवार दोपहर 3.30 बजे तक घर के पास खेल रहा था. इसके बाद वह अचानक वहां से लापता हो गया. शाम करीब 6 बजे जब मासूम के चाचा के पास अपहरणकर्ता ने कॉल कर 2 लाख की फिरौती मांगी तब पता चला कि बच्चे को अगवा कर लिया गया है. अपहरण के 24 घंटे बाद घर से 100 मीटर दूर एक नाले में बच्चे का शव मिला. इस घटना के बाद से रहिकवारा के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. इस मामले में डीआईजी अविनाश शर्मा और एसपी संतोष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे.
बता दें, अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही थी. बच्चे का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ भी की. अपहृत बच्चे की जानकारी नहीं मिलने पुलिस ने जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया था.
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक