भोपाल,13मार्च(खबरबाबा.काम)। प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर 6 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. बच्चे का शव 24 घंटे बाद शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया.
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इससे पहले चित्रकूट में भी दो जुड़वां बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. दोनों जुड़वां भाइयों के शव यूपी के बांधा जिले से बरामद किए गए थे.
जानकारी के अनुसार, नागौद थाना के रहिकवारा गांव में रहने वाले 6 साल का बालक मंगलवार दोपहर 3.30 बजे तक घर के पास खेल रहा था. इसके बाद वह अचानक वहां से लापता हो गया. शाम करीब 6 बजे जब मासूम के चाचा के पास अपहरणकर्ता ने कॉल कर 2 लाख की फिरौती मांगी तब पता चला कि बच्चे को अगवा कर लिया गया है. अपहरण के 24 घंटे बाद घर से 100 मीटर दूर एक नाले में बच्चे का शव मिला. इस घटना के बाद से रहिकवारा के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. इस मामले में डीआईजी अविनाश शर्मा और एसपी संतोष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे.
बता दें, अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही थी. बच्चे का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ भी की. अपहृत बच्चे की जानकारी नहीं मिलने पुलिस ने जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया था.
Trending
- रतलाम दौरे पर आए भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री से मिले अभाविप के पूर्व पदाधिकारी, किया स्वागत
- रतलाम ने दौड़ कर दिया अहिंसा, एकता और शांति का संदेश, उत्साह के साथ अहिंसा रन संपन्न
- रतलाम: चाकूबाजी करने वाले आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
- रतलाम: एक ही पेड़ पर लटके मिले नाबालिग युवती और युवक के शव, शनिवार को आने वाली थी युवती की बारात
- रतलाम: मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा,वध के लिए ले जा रहे थे मवेशी, दो युवक पकड़ाए
- रतलाम: स्व.महेन्द्र जी गादिया की स्मृति में चलित जल मंदिर उद्घाटन के साथ जैन सोश्याल ग्रुप युथ ने नवीन सत्र का किया शुभारंभ
- रतलाम: आमजन के लिए काम करना हमारा सौभाग्य है – विधायक चेतन्य काश्यप- वार्ड क्रमांक 12 में कस्तूरबा नगर गली नंबर 1 से 6 में 50.52 लाख के सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी