नई दिल्ली, 26मार्च(खबरबाबा.काम)। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 29 और पश्चिम बंगाल के 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
यूपी की लिस्ट में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटें आपस में बदल दी गई हैं, वहीं कानपुर सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटकर सत्यदेव सिंह पचौरी को मौका दिया गया है.
इनके अलावा इटावा सीट से अशोक धोहरे का टिकट काटकर रमाशंकर कठेरिया को टिकट दिया गया है. रमाशंकर कठेरिया वर्तमान में आगरा से सांसद हैं, लेकिन उन्हें इटावा शिफ्ट किया गया है. जबकि भदोही से वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सीट भी बदल दी गई है, और उन्हें अब बलिया से टिकट दिया गया है. यानी बलिया सांसद भारत सिंह का टिकट काटा गया है.
बाराबंकी से मौजूदा प्रियंका रावत का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह मौजूदा विधायक उपेन्द्र रावत को टिकट दिया गया है. इलाहाबाद से मौजूदा सांसद श्यामचरण गुप्ता बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए हैं. जिसके चलते इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया गया है. इसी तरह बहराइच से सांसद सावित्रीबाई फुले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चली गई हैं, जिसके चलते इस सीट से बीजेपी ने अक्षयवरलाल गौर को मौका दिया है. अक्षयवरलाल फिलहाल विधायक हैं.
रामपुर से जया प्रदा
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के गढ़ रामपुर से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद नेपाल सिंह का टिकट काट दिया है. उनकी जगह बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सपा सांसद जया प्रदा को प्रत्याशी बनाया गया है. जया प्रदा ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है. अब उनका सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के कैंडिडेड आजम खान से होगा.
बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को कानपुर से टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव सिंह पचौरी को टिकट दिया गया है. कुशीनगर सीट से भी मौजूदा सांसद राजेश पांडेय का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले विजय दुबे को मौका दिया गया है. विजय दुबे 2009 में भी इस सीट बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता, लेकिन राज्यसभा सांसद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित कर दिया और वह वापस बीजेपी में आ गए. अब उन्हें कुशीनगर लोकसभा सीट से मौका दिया गया है.
यानी बीजेपी ने यूपी के 29 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में काफी बदलाव किए हैं. कुछ पुराने सांसदों पर भरोसा जताया गया है, तो कहीं बदलाव कर क्षेत्रीय विरोध को कम करने की कोशिश की गई है. वरुण गांधी को लेकर छाए संशय के बादल भी छंट गए हैं और अंतत: पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है, हालांकि उनकी सीट बदलकर एक बड़ा संदेश भी देने का प्रयास किया गया है.
Trending
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में
- जावरा विधानसभा में कांग्रेस ने बढ़ाई सक्रियता, डीपी धाकड़ के निवास पर हुआ पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा हुए शामिल
- रतलाम: दिशा समिति की बैठक में सांसद ने अधिकारी और लाइनमैन के खराब व्यवहार का किया जिक्र, कहा- मिल रही शिकायते
- शहरी क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण तथा अनुमति के विरूद्ध अतिरिक्त निर्माण पर कार्यवाही के लिए 1 अप्रैल से विशेष अभियान, निर्माणों का होगा निरीक्षण