राजगढ,27मार्च(खबरबाबा.काम)। राजगढ़ पुलिस में 3 दिन पूर्व सवा करोड़ की स्मैक पकड़ने के बाद अब 25 लाख रुपए मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में 1 महिला भी है।
जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जुआ, सट्टा, शराब के अवैध कारोबार एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान संपूर्ण राज्य में चलाया जा रहा है । अभियान के तहत राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा संपूर्ण जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध कारोबार के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण जिला बल को आदेशित किया गया है ।इसी तारतम्य में थाना भोजपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही कर 25 लाख रुपये की अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करने वाले एक गिरोह को धर दबोचा।
मामला इस प्रकार है कि भोजपुर थाना प्रभारी व उनकी टीम ने मुखबिर द्वार बताए स्थान पर पहुंचकर राजस्थान तरफ से आ रही एक कार को भोजपुर के सरहदी के पास रामगढ़ रोड पर घेराबंदी कर रोका व वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में तीन व्यक्ति जिनमें एक महिला जिसका नाम दाखा बाई पति मांगीलाल उम्र 50 साल निवासी पिपलिया कुलमी थाना माचलपुर एवं अन्य दो व्यक्ति गोपाल पिता मांगीलाल उम्र 35 साल निवासी पिपलिया कुलमी एवं रामप्रताप पिताजी घीसालाल उम्र 48 साल निवासी पपङेल थाना भोजपुर केे कब्जे से प्रथक प्रथक 50 ग्राम, 100 ग्राम एवं 100 ग्राम इस प्रकार कुल 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) विधिवत जप्त किया। जप्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये है।घटना में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार को भी विधिवत जप्त कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। थाना भोजपुर में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में भोजपुर थाना प्रभारी श्री टांडिया, उप निरीक्षक उमेश यादव,उप निरीक्षक मनीषा भिलाला, शिवराज मीणा, राधेश्याम ठाकुर एवं आरक्षक अभिषेक शर्मा ,सुधाकर यादव नवदीप ,गिरिराज ,भानु प्रताप अमित शर्मा, विक्रम एवं आरक्षक चालक नीरज की सराहनीय भूमिका रही है ।पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को 5000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद