रतलाम,31मार्च(खबरबाबा.काम)। दिल्ली से हैदराबाद, बैंगलोर तक करीब 30 लाख कीमत की एलईडी की डिलीवरी देने जा रहा ट्रक रतलाम के पास जली हुई हालत में मिला। एलईडी सप्लायर और मालिक ने पुलिस में ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की है कि उसने आधी से ज्यादा एलईडी बेच दी और चोरी छुपाने के लिए बची हुई एलईडी सहित ट्रक में आग लगा दी है। ड्राइवर भी मौके से गायब है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजेश पिता रामलाल निवासी बीजवासन रोड कापसहेड़ा दिल्ली ने आईए थाने पर रविवार को शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 25 मार्च को नई दिल्ली से ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह पिता विजयपालसिंह निवासी मेवला गोपालगढ गौतमबुद्ध नगर उप्र निकला था। ट्रक क्रमांक एचआर 55 बी-1736 उनकी कंपनी गोदारा रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड ने कार्गो मूवर्स से लिया है। ट्रक में 30 लाख रुपए की एलईडी (टीवी) भरी थी जिनकी डिलीवरी हैदराबाद, बैगलोर और कोयंबटूर में करनी थी। परंतु 29 मार्च को सुबह करीब 6 बजे ड्राईवर सुरेंद्रसिंह ने दूसरे ड्राइवर प्रदीप के मोबाइल से कंपनी में फोन किया। कंपनी के कर्मचारी अनीश कुमार यादव को बताया कि ट्रक में रतलाम बायपास पर घटना ओवरब्रिज के समीप आग लग गई है। आग लगने से ट्रक में रखी एलईडी भी जल गई हैं। उसने बताया कि फायरब्रिगेड मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गया है। फरियादी राजेश ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना पर वह स्वयं कार्गो मूवर्स के अनीस के साथ रतलाम पंहुचे जहां घटला ब्रिज के पास ही उन्होंने जली हुई अवस्था में ही खडा ट्रक भी पाया। ट्रक में करीब 80 से 100 एलईडी जली हुई अवस्था में दिख रही थी, लेकिन बाकी इतनी ही एलईडी गायब थी। राजेश ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने ही संभवत: ट्रक से निकालकर एलईडी बेच दी या किसी और को दे दी और अपनी चोरी छुपाने के ईरादे से उसने ट्रक में भी आग लगा दी ताकि मामले का पता न चलें। पंरतु जब उसे जली हुई अवस्था में एलईडी कम दिखी तो वह ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ड्राइवर सुरेंद्रसिंह के खिलाफ धारा 407, 435 और 201 में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
Trending
- रतलाम: जिले में बारिश का दौर जारी, सैलाना में सबसे अधिक अब तक कुल 34 इंच से अधिक बारिश दर्ज, जानिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की स्थिति
- रतलाम:एकासना तप का हुआ आयोजन, श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम ने कराए रसना विजय एकासना
- रतलाम: नांदलेटा में एक महिला नाले में बही, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर,हो रही तलाश
- रतलाम: श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम कल कराएगा 1008 रसना विजय एकासना
- रतलाम: नाबालिक को खम्भे से बांध गंजा कर पीटा.. मौत के बाद लाश सड़क किनारे फेकी…पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया, आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन को किया जाम,एक आरोपी हिरासत में
- नीमच- बांसवाड़ा- दाहोद नई लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण की स्वीकृति,दिल्ली से मुंबई के लिए तैयार होगा एक नया रूट,बांसवाड़ा को मिलेगी नई रेल कनेक्टिविटी
- रतलाम: समता परिसर में तीन जगह चोरी की वारदात, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के यहां भी चोरी, पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का पता लगाने का कर रही प्रयास
- रतलाम : अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन, मेधावी विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर