रतलाम, 8 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। राज प्रतिबोधक, पद्मभूषण, सरस्वतीलब्धप्रसाद परम पूज्य आचार्य श्रीमद्विजय रत्नसुन्दर सूरीश्वरजी महाराज आदि ठाणा का 9 अप्रैल को सुबह नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्यश्री के श्रीमुख से रतलाम में 11 दिवसीय प्रवचनमाला का आयोजन होगा। इसके साथ ही कई अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ, गुजराती उपाश्रय एवं श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर पेढ़ी रतलाम के तत्वावधान में इस वर्ष आचार्यश्री की निश्रा में प्रवचनमाला के साथ चैत्री ओलीजी आराधना, महावीर स्वामी जन्म कल्याणक एवं दीक्षा तिथि एवं आचार्य पदवी महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री संघ अध्यक्ष सुनील ललवानी, उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि 9 अप्रैल को आचार्यश्री प्रात: 5.30 बजे करमदी तीर्थ से विहार कर 6.15 बजे मोतीपुज्यजी मंदिर आएंगे। इसके बाद मंगल प्रवेश का जुलुस मोतीपुज्यजी मन्दिर से प्रारंभ होकर चांदनीचौक,तोपखाना,बजाजखाना,नौलाईपुरा,घंास बाजार होते हुए आगमोधारक भवन, सेठजी बाजार उपाश्रय पहुँचेगा। प्रवेश पश्चात सैलाना वालो की हवेली, मोहन टॉकीज पर प्रात: 8.30 बजे 11 दिवसीय प्रवचनमाला का शुभारंभ होगा। पहले दिन आचार्यश्री क्या बनना था, और क्या बन गया? विषय पर प्रवचन देंगे। आगामी 19 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से 9.45 बजे तक यहीं प्रवचनमाला चलेगी, जिसमें विभिन्न विषयों पर प्रेरक मार्गदर्शन मिलेगा। प्रवचनमाला के दौरान 17 अप्रैल के प्रवचन महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के साथ जैन स्कूल पर होंगे।
श्री संघ के तत्वावधान में 21 अप्रैल को आचार्यश्री की 52 वीं दीक्षा जयंती मनाई जाएगी, जबकि 28 अप्रैल को श्री युगसुंदरविजयजी महाराज की आचार्य पदवी का आयोजन भी होगा। श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ, गुजराती उपाश्रय एवं श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर पेढ़ी रतलाम ने धर्मप्रेमी नागरिकों से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया है।
Trending
- रतलाम: त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, बैठक लेकर रूट तय किया, रात को सीएसपी अभिनव बारंगे ने अधिकारों के साथ किया शहर का दौरा
- रतलाम: 30 सितंबर को जावरा आएंगे सीएम, कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए निर्देश, निष्क्रियता बरतने पर पर दो डिप्टी कलेक्टरों का वेतन रोकने को कहा
- रतलाम पुलिस ने किया बड़े स्तर पर हो रहे फ्रॉड का खुलासा, एसपी ने की आम जनता से अपील-धोखाधड़ी का हुए हो शिकार, तो आए पुलिस के पास