रतलाम, 8 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। राज प्रतिबोधक, पद्मभूषण, सरस्वतीलब्धप्रसाद परम पूज्य आचार्य श्रीमद्विजय रत्नसुन्दर सूरीश्वरजी महाराज आदि ठाणा का 9 अप्रैल को सुबह नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्यश्री के श्रीमुख से रतलाम में 11 दिवसीय प्रवचनमाला का आयोजन होगा। इसके साथ ही कई अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ, गुजराती उपाश्रय एवं श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर पेढ़ी रतलाम के तत्वावधान में इस वर्ष आचार्यश्री की निश्रा में प्रवचनमाला के साथ चैत्री ओलीजी आराधना, महावीर स्वामी जन्म कल्याणक एवं दीक्षा तिथि एवं आचार्य पदवी महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री संघ अध्यक्ष सुनील ललवानी, उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि 9 अप्रैल को आचार्यश्री प्रात: 5.30 बजे करमदी तीर्थ से विहार कर 6.15 बजे मोतीपुज्यजी मंदिर आएंगे। इसके बाद मंगल प्रवेश का जुलुस मोतीपुज्यजी मन्दिर से प्रारंभ होकर चांदनीचौक,तोपखाना,बजाजखाना,नौलाईपुरा,घंास बाजार होते हुए आगमोधारक भवन, सेठजी बाजार उपाश्रय पहुँचेगा। प्रवेश पश्चात सैलाना वालो की हवेली, मोहन टॉकीज पर प्रात: 8.30 बजे 11 दिवसीय प्रवचनमाला का शुभारंभ होगा। पहले दिन आचार्यश्री क्या बनना था, और क्या बन गया? विषय पर प्रवचन देंगे। आगामी 19 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से 9.45 बजे तक यहीं प्रवचनमाला चलेगी, जिसमें विभिन्न विषयों पर प्रेरक मार्गदर्शन मिलेगा। प्रवचनमाला के दौरान 17 अप्रैल के प्रवचन महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के साथ जैन स्कूल पर होंगे।
श्री संघ के तत्वावधान में 21 अप्रैल को आचार्यश्री की 52 वीं दीक्षा जयंती मनाई जाएगी, जबकि 28 अप्रैल को श्री युगसुंदरविजयजी महाराज की आचार्य पदवी का आयोजन भी होगा। श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ, गुजराती उपाश्रय एवं श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर पेढ़ी रतलाम ने धर्मप्रेमी नागरिकों से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया है।
Trending
- रतलाम: अचल संपत्ति अंतरण नियम में संशोधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर डागा ने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया धन्यवाद
- रतलाम: खाली पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर नगर निगम बढा सकेगा अपनी आमदनी, अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 में संशोधन, जानिए क्या रहेंगे नियम
- रतलाम: क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का इन्दौर में निधन,शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: नहीं थम रही वाहन चोरी की वारदाते, अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन दुपहिया चोरी
- इंदौर हादसा: पूरे इंदौर में शोक की लहर, अब तक 35 लोगों के शव मिले, सर्चिंग अभियान जारी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी इंदौर पहुंचे
- रतलाम: नामली क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस के सामने ही हाथापाई, दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज, रात में ही सभी गिरफ्तार
- विधायक क्रिकेट महोत्सव -पहले ही दिन 160 फार्म वितरित किए गए, 200 से अधिक टीमें करेगी शिरकत,- 16 अप्रैल से होगी शुरूआत, फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल
- रतलाम: शहर में चल रहा बुक बैंक, नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा पाठ्य पुस्तकें, 1 अप्रैल तक रहेगा चालू