रतलाम,16अप्रैल(खबरबाबा.काम)I समता अतिथि भवन घासबाजार पर सकल जैन श्री संघ के सानिध्य व सभी श्री संघों के अध्यक्ष मंत्री पदाधिकारियों व संगठनों की उपस्थिति में 17 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया। श्रीसंघ पदाधिकारियों ने चल समारोह व आयोजनों को सफल बनाने का आह्वान किया।
सकल जैन संघ के महेन्द्र गादिया ने बताया कि भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर आज विभिन्न आयोजन होंगे। चल समारोह के बाद जैन स्कूल सागोद रोड पर ही आचार्य श्रीमद जैनाचार्य श्री विजयरत्नसुंदरसूरीश्वरजी मसा के प्रवचन 10 बजे से प्रारम्भ होंगे।
श्री गादिया ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर गत दिवस समता अतिथि भवन पर सभी संघ अध्यक्ष द्वारा व सभी प्रमुख कार्यकर्ता द्वारा निर्णय लिया गया कि चल समारोह में खाने व पेय पदार्थ की व्यवस्था नही रखी जाए। जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया सिर्फ पानी की व्यवस्था रख सकते है। श्री सकल जैन श्रीसंघ मार्गदशक हिम्मत कोठारी, चैतन्य काश्यप, संस्थापक मंडल के ललित कोठारी, राजेंद्र खाबिया, प्रकाश मूणत, निर्मल लुनिया, महेंद्र गादिया, जयंत बोहरा, महेंद्र चाणौदिया, सुशील छाजेड़, अभय पोरवाल, ओम अग्रवाल, परामर्शदाता गुजराती उपाश्रय के सुनील ललवानी, साधुमार्गी जैन श्रीसंघ के मदनलाल कटारिया, धर्मदास जैन श्रीसंघ के अरविंद मेहता, आराधना भवन ट्रस्ट के अशोक लुनिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के प्रेमकुमार जैन, तेरापंथ महासभा के राजकुमार बरबेटा, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के ओसी जैन, खरतरगच्छ श्रीसंघ के मनोहर छाजेड़, ज्ञानगच्छ श्रीसंघ के विजय पटवा, शांत क्रांत जैन श्रीसंघ के मोहनलाल पिरोदिया, पाश्र्वनाथ जैन मित्र मंडल के अशोक कुमार बंबोरी, सज्जनमिल क्षेत्र श्रीसंघ के जयंत बोहरा, दिगम्बर साठ घर गोठ के कमलेश पापरीवाल, दिगम्बर स्टेशन श्रीसंघ के ओम अग्रवाल, दिगम्बर हुम्मड समाज के विनोद गांधी, दिगम्बर जैन नरसिंह पुरा के राजेशकुमार केशरीमल भुजियावाला, विजय चाणोदिया ने आयोजनों में समाजजनों को शामिल होने का आह्वान किया है।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश