रतलाम,16अप्रैल(खबरबाबा.काम)I समता अतिथि भवन घासबाजार पर सकल जैन श्री संघ के सानिध्य व सभी श्री संघों के अध्यक्ष मंत्री पदाधिकारियों व संगठनों की उपस्थिति में 17 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया। श्रीसंघ पदाधिकारियों ने चल समारोह व आयोजनों को सफल बनाने का आह्वान किया।
सकल जैन संघ के महेन्द्र गादिया ने बताया कि भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर आज विभिन्न आयोजन होंगे। चल समारोह के बाद जैन स्कूल सागोद रोड पर ही आचार्य श्रीमद जैनाचार्य श्री विजयरत्नसुंदरसूरीश्वरजी मसा के प्रवचन 10 बजे से प्रारम्भ होंगे।
श्री गादिया ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर गत दिवस समता अतिथि भवन पर सभी संघ अध्यक्ष द्वारा व सभी प्रमुख कार्यकर्ता द्वारा निर्णय लिया गया कि चल समारोह में खाने व पेय पदार्थ की व्यवस्था नही रखी जाए। जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया सिर्फ पानी की व्यवस्था रख सकते है। श्री सकल जैन श्रीसंघ मार्गदशक हिम्मत कोठारी, चैतन्य काश्यप, संस्थापक मंडल के ललित कोठारी, राजेंद्र खाबिया, प्रकाश मूणत, निर्मल लुनिया, महेंद्र गादिया, जयंत बोहरा, महेंद्र चाणौदिया, सुशील छाजेड़, अभय पोरवाल, ओम अग्रवाल, परामर्शदाता गुजराती उपाश्रय के सुनील ललवानी, साधुमार्गी जैन श्रीसंघ के मदनलाल कटारिया, धर्मदास जैन श्रीसंघ के अरविंद मेहता, आराधना भवन ट्रस्ट के अशोक लुनिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के प्रेमकुमार जैन, तेरापंथ महासभा के राजकुमार बरबेटा, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के ओसी जैन, खरतरगच्छ श्रीसंघ के मनोहर छाजेड़, ज्ञानगच्छ श्रीसंघ के विजय पटवा, शांत क्रांत जैन श्रीसंघ के मोहनलाल पिरोदिया, पाश्र्वनाथ जैन मित्र मंडल के अशोक कुमार बंबोरी, सज्जनमिल क्षेत्र श्रीसंघ के जयंत बोहरा, दिगम्बर साठ घर गोठ के कमलेश पापरीवाल, दिगम्बर स्टेशन श्रीसंघ के ओम अग्रवाल, दिगम्बर हुम्मड समाज के विनोद गांधी, दिगम्बर जैन नरसिंह पुरा के राजेशकुमार केशरीमल भुजियावाला, विजय चाणोदिया ने आयोजनों में समाजजनों को शामिल होने का आह्वान किया है।
Trending
- रतलाम: अचल संपत्ति अंतरण नियम में संशोधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर डागा ने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया धन्यवाद
- रतलाम: खाली पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर नगर निगम बढा सकेगा अपनी आमदनी, अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 में संशोधन, जानिए क्या रहेंगे नियम
- रतलाम: क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का इन्दौर में निधन,शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: नहीं थम रही वाहन चोरी की वारदाते, अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन दुपहिया चोरी
- इंदौर हादसा: पूरे इंदौर में शोक की लहर, अब तक 35 लोगों के शव मिले, सर्चिंग अभियान जारी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी इंदौर पहुंचे
- रतलाम: नामली क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस के सामने ही हाथापाई, दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज, रात में ही सभी गिरफ्तार
- विधायक क्रिकेट महोत्सव -पहले ही दिन 160 फार्म वितरित किए गए, 200 से अधिक टीमें करेगी शिरकत,- 16 अप्रैल से होगी शुरूआत, फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल
- रतलाम: शहर में चल रहा बुक बैंक, नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा पाठ्य पुस्तकें, 1 अप्रैल तक रहेगा चालू