रतलाम 29 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 29 अप्रैल तक किया गया। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये गए।
अंतिम दिन आठ अभ्यर्थीयो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये इनमे श्री सूरज पिता नाथू निवासी ग्राम चावडाखेडी तहसील सैलाना जिला रतलाम ने ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी से, श्री रूकमाल सिंह कटारा पिता सूरज सिंह निवासी ग्राम पांचखेरिया तहसील थांदला जिला झाबुआ ने बहुजन समाज पार्टी से,कमलेश्वर डोडियार पिता ऊंकारलाल निवासी राधाकुंआ पोस्ट सरवन जिला रतलाम ने भारतीय ट्रायबल पार्टी से, श्री जोहरसिंह पिता मिट्टू निवासी ग्राम छापरखेडा तहसील राणापुर जिला झाबुआ ने निर्दलीय, श्री मथियास पिता कालू निवासी दौतड तहसील राणापुर जिला झाबुआ ने निर्दलीय, श्री सूरज पिता कालिया निवासी जाम्बूखदान तहसील बाजना जिला रतलाम ने जनता दल युनाईटेड पार्टी से, श्री रंगला कनेश पिता कुंवर सिंह निवासी ग्राम बरदला तहसील एवं जिला अलीराजपुर ने निर्दलीय, श्री उदयसिंह पिता पारसिंह मचार निवासी ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम के लिये कुल 13 अभ्यर्थियो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 30अप्रैल को अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा
30 अप्रैल को प्रातः11.00 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा मे 19 मई 2019 को प्रातः07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।
Trending
- रतलाम: जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह कल रतलाम आएंगे, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम
- रतलाम: सीएसपी कार्यालय एवं 03 थानों को मिला ISO प्रमाण पत्र,डीआईजी के आतिथ्य में हुआ नवीन एस ए एफ बैरिक का शुभारंभ
- रतलाम: पुन: जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रदीप उपाध्याय ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री काश्यप से की मुलाकात
- रतलाम: क्राइम मीटिंग में एसपी अमित कुमार के सख्त तेवर- लापरवाही पर ली थाना प्रभारियों की जमकर क्लास… कई टीआई और विवेचकों को अर्थ दंड और शोकाज नोटिस… काम को लेकर टारगेट देकर कहा- अगली मीटिंग के पहले चाहिए रिजल्ट
- भोपाल: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा मंत्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई निर्णय-गरीब कल्याण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति…हर जिले में होगी पुलिस बैण्ड की स्थापना, इसके लिए 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति
- रतलाम: महंगाई का झटका ! दूध के दाम बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक किसानों ने की बैठक, 9 रूपए दाम बढाने पर चर्चा… दाम नहीं बढ़ने पर हड़ताल की चेतावनी
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई – सायबर फ्रॉड के मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रहा त्वरित एक्शन…. सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक