रतलाम,1मई(खबरबाबा.काम)। रावटी थाने के ग्राम कुंवरपाडा में अज्ञात बदमाशों ने मकान मालिक को कानोकान पता ना चलने दिया ओर सेंधमारी कर चांदी के आभूषण ओर नगदी चुरा लिए। पुलिस इस मामले में जांच पडताल कर रही है।
रावटी थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम कुंवरपाडा निवासी शांतिबाई पति डेविड उर्फ कमजी का परिवार विगत रात घर पर ही सोया हुआ था तभी अज्ञात बदमाशों ने कच्चे मकान में सेंधमारी की ओर मकान में घुस गए। अज्ञात बदमाश घर में रखे चांदी के आभूषण ओर करीब 12 हजार रूपये नगदी चुराकर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
—————