रतलाम,2मई(खबरबाबा.काम)। बिती रात रतलाम के एक परिवार के साथ झाबुआ के पास लूट की वारदात हो गई। आधा दर्जन बदमाशों ने कीले लगाकर गाड़ी पंचर की और लूट की वारदात को अंजाम दिया। मारपीट कर बदमाश आभूषण, नगदी सहित आधा दर्जन बैग व सूटकेस लूट ले गए। परिवार बदमाशों से मारपीट नहीं करने की गुहार लगाता रहा ,लेकिन फिर भी बदमाश नहीं माने। लूट की घटना में लुटेरों ने परिवार की एक महिला का हाथ तोड़ दिया और उनके हाथ से सोने की चूड़ियां छीन ली। पीड़ित परिवार शादी से लौट रहा था। लूट की वारदात का शिकार हुए परिवार के अनुसार बदमाश 5 से 7 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
जानकारी के अनुसार स्थानीय काटजूनगर स्थित जैन कन्या स्कूल के प्राचार्य ललितकुमार सुराना निवासी धनजीबाई का नोहरा परिवार सहित झाबुआ में निलेश घोड़ावत के यहां शादी में गए थे। श्री सुराना ने बताया कि रात को वे जियाजी और बहन और बच्चों के साथ कार से रतलाम के लिए निकले।
गाड़ी हुई पंचर और आ गए बदमाश
श्री सुराणा ने घटना की जानकारी देते बताया कि बताया कि परिवार दो वाहनों में सवार था। वे लोग रात साढे दस बजे के लगभग झाबुआ-रामपुरा रोड पर कल्याणपुरा रोड पर पहुंचे थे,कि इनकी कार सड़क पर रॉपी लगी होने से पंक्चर हो गई। सुराना माजरे को भांप नहीं पाए और मौैके पर ही स्टेपनी बदल रहे थे कि तभी अंधेरे में छुपे तकरीबन आधा दर्जन बदमाश पत्थर बरसाते हुए वहां आ धमके और कार सवारों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
श्री सुराना ने बताया कि अंधेरे में दुबके लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पत्थर बरसाते हुए वहां आ धमके। उनके पास हथोड़े भी थे। आते ही बदमाशों ने कार सवारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने सुराना की बहन महिदपुरसिटी रहवासी विजयलक्ष्मीनाहर से सोने के चूडिय़ां लूटने के लिए हाथ तक तोड़ दिया। विजय लक्ष्मी नाहर के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। वहीं उनके पति नरेन्द्रसिंह नाहर महिदरपुरसिटी के सीने में पत्थर लगने से चोट आई है।
कार में बालाजी नगर की रहने वाली एक युवती भी साथ थी जो ब्यूरी पार्लर चलाती है। वह भी परिवार के साथ पार्लर के काम से झाबुआ गई थी। और रात को इनके साथ ही कार से वापस लौट रही थी। लुटेरो ने उसके साथ भी मारपीट कर पार्लर के सामान का बैग सहित नगदी रुपया लूट ले गए।
पांच सात मिनीट में लूटकर भाग निकले
सुराना ने बताया कि तकरीबन आधा दर्जन बदमाश महज पांच सात मिनिट में कार में रखे आधा दर्जन बैग व सूटकेस सहित अन्य सामान लूटकर वहां से भाग निकले। लुटेरे करीब 50 हजार रुपए नगद और 50 ग्राम सोने के जेवर लूटकर भाग गए। नरेन्द्रसिंह नाहर के पास से नगदी करीब 30 हजार, ललित सुराना से तकरीबन पांच हजार सहित ब्यूटी पार्लर वाली युवती से भी नगदी व बैग लूटकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
दूसरी गाड़ी रिवर्स लेकर भगाई
ललित सुराना ने बताया कि उनके वाहन के पीछे आ रहा परिवार का एक और वाहन को चालक ने रिवर्स लेकर भगाया। गाड़ी के पंक्चर होने पर उधर से तीन चार गाडिय़ां भी निकली जिन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अंधेरा और सूनसान इलाका होने से एक भी गाड़ी नहीं रुकी। बाद में पीछे से उनके बहनोई सौरभ निवासी महिदपुरसिटी की गाड़ी आई। वे भी वहां रुके तो लुटेरे का शिकार हो गए। सुराना ने बताया कि लुटेरे बेहरमी से मारपीट कर रहे थे,तब उनसे हाथ-जोड़ी कर कहा कि जो चाहिए ले लो लेकिन हमें मारों मत। लेकिन लुटेरे माने नहीं और मारपीट कर सामान लूट ले गए।
चल रही है सर्चिंग
रात में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरो की रातभर तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। आज सुबह फिर तीस-चालीस पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सर्चिंग शुरू की, अभी भी सर्चिंग जारी है। झाबुआ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे है । मौके पर डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया है ।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.