रतलाम,18 मई (खबरबाबा.काम)। रतलाम में 19मई को शाम 6.00 बजे मतदान के पश्चात् से शासकीय आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज के मैदान में रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, सैलाना, जावरा एवं आलोट विधानसभा क्षेत्र की मतदान पार्टिया पहुंचेगी। यहां मतदान सामग्री लेकर मतदान दल निर्धारित वाहन से आर्टस एण्ड साइंस कॉलेज पहुंचेंगे। मतदान पार्टियों के वापसी के दौरान सामग्री संग्रह स्थल तक बसो को पहुँचने के दौरान निम्नानुसार वाहनों की पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान व्यवस्था रहेगीः-
छत्री पुल से नगर निगम व आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले सामान्य वाहन दिनांक 19.05.19 को सायंकाल 19.00 बजे से दिनांक 20.05.19 को प्रातः 06.00 बजे तक डायवर्ट किये जाएंगे जो कि दो बत्ती चौराहा से न्यू रोड गुरुद्वारा की ओर से लोकेन्द्र टॉकीज होते हुए शहर के अन्दर जा सकेंगे।
रतलाम विकास प्राधिकरण हाथी खाना की ओर से वाहन नगर निगम तिराहा एवं आर्टस एवं साइंस कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे। गुलाब चक्कर,पुराना कलेक्टोरेट होते हुए आ जा सकेंगे।
नगर निगम तिराहा अमरेश्वर महादेव मन्दिर से आरोग्य हॉस्पिटल तक नो व्हीकल जोन रहेगा। इस मार्ग पर सैलाना लोकसभा क्षेत्र की मतदान पार्टिया लेकर आने वाली बसे पार्क की जाएगी।
नाहरपुरा तिराहा से नगर निगम की ओर आने वाले समस्त चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आरोग्य हॉस्पिटल के सामने एवं मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के सामने से सिविल हॉस्पिटल एवं जिला जेल होते हुए आ जा सकेंगे।
महलवाड़ा के सामने से नगर निगम तिराहा महाराजा रतन सिंह जी की मूर्ति तरफ सामान्य ट्रैफिक के चार पहिया एवं दो पहिया वाहन नही आ सकेंगे।
सेक्टर अधिकारियो के वाहन एनसीसी कार्यालय के पास से होते हुए मतदान सामग्री संग्रह ग्राउण्ड के सामने पेडो के बीच पार्क किये जा सकेंगे।
मतदान पार्टिया एवं सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीने एवं मतदान सामग्री को जमा करने में लगे हुए अधिकारी एवं कर्मचारियो के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन महलवाड़ा के अन्दर पुराने महल के सामने खाली ग्राउण्ड पर पार्क किये जाएंगे।
रतलाम शहर लोकसभा क्षेत्र की मतदान पार्टिया एवं सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीने एवं मतदान सामग्री लेकर आने वाली बसे आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज के अन्दर पुराने हॉस्टल के सामने एवं बाजू में खाली ग्राउण्ड पर पार्क किये जाएंगे।
रतलाम ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की मतदान पार्टिया एवं सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीने एवं मतदान सामग्री लेकर आने वाली बसे आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज के अन्दर टेन्ट के सामने एवं बाजू में खाली ग्राउण्ड पर पार्क किये जाएंगे।
.आलोट, जावरा, विधानसभा क्षेत्र से आने वाली बसों की पार्किंग महलवाडा से राजा रतन सिहं जी की प्रतिमा के मध्य एवं हाथी खाना रतलाम विकास प्राधिकरण के पास पार्क की जा सकेगी।
आलोट, ताल थाना क्षेत्र, हाट पिपलिया,जावरा, थाना नामली की ओर से आने वाली भतदान पार्टियो की बसे सेजावता फन्टा से डोसी ग्राम होते हुए जावरा फाटक, मछली बाजार, डी मार्ट के सामने मंगलम सिटी, प्रतापनगर ब्रिज, न्यू कलेक्टोरेट फव्वारा चौक, भारतीय स्टेट बैंक,कोर्ट तिराहा छत्री पुल ,नगर निगम होते हुए महलवाड़ा के सामने एवं हाथी खाना तिराहा तक आ सकेंगे।
सैलाना थाना सरवन, थाना पिपलोदा, की ओर से आने वाली मतदान पार्टियों की बसे बंजली ग्राम, मेडिकल कॉलेज, अमृत गार्डन,थाना औ.क्षैत्र, राम मन्दिर, चेतक ब्रिज, सैलाना बस स्टेण्ड चौराहा, दो बत्ती चौराहा, काला घोड़ा चौराहा, थाना स्टेशन रोड, छत्री पुल, नगर निगम तिराहा, होते हुए अमरेश्वर महादेव मन्दिर से आरोग्य हॉस्पिटल तक सैलाना विधानसभा क्षेत्र की मतदान पार्टिया लेकर आने वाली बसे पार्क की जाएगी।
थाना रावटी, बाजना, शिवगढ की ओर से आने वाली बसे जयंतसेन धाम, वन विभाग कार्यालय, बाजना बस स्टेण्ड चौराहा, गौशाला रोड, सुभाष नगर चौराहा, हाट रोड, आबकारी चौराहा, शहीद चौक, शहर सराय, सैलाना बस स्टेण्ड चौराहा दो बत्ती चौराहा, काला घोड़ा चौराहा, थाना स्टेशन रोड, छत्री पुल, नगर निगम तिराहा, होते हुए अमरेश्वर महादेव मन्दिर से आरोग्य हॉस्पिटल तक सैलाना विधानसभा क्षेत्र की मतदान पार्टिया लेकर आने वाली बसे पार्क की जाएगी।
.बिलपांक थाना, सातरुण्डा एवं बिरमावल चौकी, तथा रानीसिंग झाबुआ रोड की ओर से आने वाली मतदान पार्टियों की बसे सालाखेडी चौकी, अनाज मण्डी, प्रतापनगर ब्रिज, न्यू कलेक्टोरेट, फव्वारा चौक, भारतीय स्टेट बैंक, कोर्ट तिराहा छत्री पुल, नगर निगम होते हुए महलवाड़ा के सामने एवं हाथी खाना तिराहा तक आ सकेंगे। मतदान पार्टिया एवं सेक्टर अधिकारी तथा वितरण में लगे अधिकारी एवं आम नागरिकों से अपील है कि उपरोक्तानुसार पार्किंग व्यवस्था तथा डायवर्शन व्यवस्था में सहयोग करे।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.