नई दिल्ली, 26मई। नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बावत राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट से जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को 30 मई की शाम 7 पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. ये कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा. नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिपरिषद के सहयोगी भी शपथ लेंगे. शनिवार को नरेद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इससे पहले नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, इसके बाद उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया.
शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में एनडीए के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और उन्हें समर्थन पत्र सौंपा था. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीसामी, कोनराड संगमा और नेफियू रियो शामिल थे. इसके बाद राष्ट्रपति ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था और शपथग्रहण के लिए कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा भी मांगा था. एनडीए की ओर से इसका ब्यौरा मिलने के बाद राष्ट्रपति ने शपथग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी है.
इस बार शपथग्रहण में कौन से कौन मेहमान शामिल होंगे, ये सूची अभी तैयार की ही जा रही है. हालांकि ये लिस्ट अभी पूरी तरह से गोपनीय है. 2014 में नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने कई देशों की यात्राएं की है, कई राष्ट्र प्रमुखों से उनकी अच्छी दोस्ती भी है, लिहाजा सबकी नजरें इस ओर है कि इस बार पीएम के शपथ ग्रहण में उनके कौन कौन से मित्र आ सकते हैं.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के विरुध्द बडी कार्यवाही,82 पेटी शराब, पिकअप एवं बोलोरो वाहन सहित 15 लाख से अधिक का सामान जब्त
- रतलाम: राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच की तिरंगा रैली के लिए समाज प्रमुखों, संस्था प्रमुखों को आमंत्रण…15 मई को निकलेगी रैली,भारत माता की आरती होगी
- रतलाम: प्राइवेट क्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद 7 साल की बच्ची की मौत, क्लीनिक सील, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी