रतलाम 21 मई(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य 23मई को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर किया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए विधानसभावार सात कक्षों में समस्त व्यवस्थाएं की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सोमेश मिश्रा ,एडीएम श्री जितेंद्र सिंह चौहान एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान मतगणना केंद्रों पर मतगणनाकर्मियों के लिए प्रवेश मार्ग ,मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश मार्ग,मीडियाकर्मियों का प्रवेश मार्ग निर्धारित किया गया। विधानसभावार कक्षों में लगाई जाने वाली टेबलों एवं वहां बेरिकेटिंग संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।स्ट्रांग रूम से ईवीएम को लाने एवं ले जाने के लिए नियोजित कर्मचारियों के आवागमन के मार्ग को निर्धारित कर उसे बैरिकेटिंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही मतगणना केंद्र पर कूलर लगाने एवं आवश्यक स्थानों पर छाया के इंतजाम के साथ पेयजल,सुविधाघर, सफाई व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
निर्बाध विद्युत व्यवस्था के निर्देश
मतगणना स्थल पर मतगणना कक्ष एवं मतगणना हेतु नियोजित समस्त क़क्षों में निर्बाध विद्युत व्यवस्था समुचित सुरक्षा के अनुरूप करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि इस कार्य के लिए नियोजित कर्मचारी को मौके पर भेजकर विद्युत कनेक्शन का परीक्षण कर किसी प्रकार की बाधा होने पर उसे दुरूस्त करना सुनिश्चित करें।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह