नई दिल्ली, 24सितम्बर2019/ पीओके में आज शाम 4 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है. इतनी तेज जलजले से पूरा उत्तर भारत भी कांप उठा. पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, जो कि मीरपुर के करीब है. शुरुआती खबरों के मुताबिक पीओके में भूकंप से भारी तबाही मची हुई है. 5 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है. वहां सड़कें बीच से फट गई हैं. गाड़ियां पलट गईं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि भूकंप से फिलहाल राज्य में किसी नुकसान की खबर नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लोग भूकंप से बुरी तरह से डरे हुए हैं.
पीओके के जाटलान में था भूकंप का केंद्र
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 नापी गई है, इसका केंद्र पीओके के जाटलान के पास बताया जा रहा है. यह जगह लाहौर से करीब से 173 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है.
भूकंप के झटके पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, गुरदासपुर में भी महसूस किए गए हैं. वहीं भूकंप के झटके हरियाणा गुरुग्राम में भी महसूस किए गए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मेरठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र PoK का जाटलान इलाका बताया जा रहा है. यह इलाका सटे होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप का असर ज्यादा महसूस किया गया है.
इससे पहले 2005 में भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही तेज भूकंप आया था. उसमें कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था. उस समय 7.6 स्केल का भूकंप आया था, जिसमें काफी लोगों की मौत हुई थी.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिला शहर में 6 माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का आरोपी, पुलिस ने रतलाम लाकर बरामद किए चोरी के आभूषण.. दो और साथियों की तलाश
- रतलाम: एक्शन मोड में एसपी अमित कुमार-शहर के चारों थानों पर पहुंचकर दिए गुंडा तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश… आज से स्वयं मैदान में उतरेंगे एसपी,शहर में 508 अपराधी चिन्हित,बदमाशों की बनेगी डोजियर फाइल, गुंडे होंगे जिला बदर
- भारत की बेटियों ने रचा इतिहास-पहली बार विश्वकप का ताज, चैंपियन बेटियों के साथ झूम उठा पूरा देश, आतिशबाजी के साथ जमकर मनाया जश्न,BCCI ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए खोला खजाना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने किया नामली, सैलाना और जावरा क्षैत्र के पुलिसकर्मियों के आवास व्यवस्था का निरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
- रतलाम: 6 नवम्बर गुरूवार को आयोजित होगा निगम का साधारण सम्मेलन,लीज वृद्धि सहित अन्य प्रस्तावों पर होगा निर्णय
- रतलाम: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
- समृद्ध विरासत और ग्राहकों के अटूट विश्वास के साथ कटारिया ज्वैलर्स द्वारा इंदौर में अपने तीसरे भव्य शोरूम का शुभारंभ कल
- रतलाम: राष्ट्रीय एकता दिवस एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में रक्तदान शिविर का आयोजन
