रतलाम 7 नवम्बर 2019/ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर सांसद ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों की पूर्ति तथा किसानों को बीज उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईडा, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री डामोर ने जिले के सैलाना बाजना क्षेत्रों में चिकित्सक उपलब्धता की दृष्टि से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के अन्य स्थानों पर नियुक्त चिकित्सकों की सेवाएं सप्ताह में 3 दिन सैलाना, बाजना क्षेत्रों के शासकीय चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सैलाना के दूरस्थ क्षेत्रों में खासतौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए जहां मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या है, सड़क उपलब्धता बहुत कम है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वयं जाकर देखने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बाजना में एक्सरे मशीन की समस्या बताई। साथ ही सैलाना में भी उपलब्ध एक्सरे मशीन खराब होने वाली है तथा खारवाकला में भी एक्सरे मशीन की जरूरत है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने के प्रमुख कारकों में 5 सालों के औसत फसल उत्पादन के आकलन को बताया। सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय शासन से बात करने और योजना की विसंगतियों को दूर करने की पहल के लिए आश्वस्त किया। सांसद द्वारा जिले के शिवपुर, नगरा इत्यादि क्षेत्रों में गेहूं की बीज उपलब्धता नहीं होने की बात करते हुए किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में किसानों को महंगी दर पर यूरिया निजी क्षेत्र से मिलने की जानकारी दी जाने पर कलेक्टर ने कहा कि किसान द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सांसद ने जिला कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसानों के खेतों की मिट्टी परीक्षण पश्चात उन्हें यह भी बताया जाए कि उनके खेत की मिट्टी किस प्रकार की फसल हेतु उपयुक्त है। इस संबंध में किसानों को विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षित भी किया जाए।
सांसद द्वारा जिले में कार्यक्रम क्रियान्वयन इकाई के अधिकारी को निर्देश दिए कि बारिश पश्चात सड़कों की मरम्मत तत्काल की जाए। सांसद ने सिंचाई हेतु किसानों को सतत विद्युत आपूर्ति के निर्देश विद्युत वितरण कंपनी को दिए। बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए महिला बाल विकास विभाग से कार्य योजना की जानकारी प्राप्ति की। रतलाम शहर में उद्योगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाने एवं शासन को भेजने के निर्देश निगमायुक्त को दिए। सांसद द्वारा शिक्षा विभाग, जिला खाद्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग की भी समीक्षा की गई।
Trending
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर में सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना,लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ… सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: कार में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: सनसनीखेज वारदात – जमीन विवाद में बड़े भाई ने खटिया पर सोते हुए छोटे भाई का गला दबाकर की हत्या
- रतलाम:तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा ,लगी आग,ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान,दमकल ने पाया आग पर काबू
- रतलाम: कार्बाइड गन की बिक्री, वितरण या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित
- रतलाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई – नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का खुलासा… बदमाशों ने पुलिस को देखकर कहा -“हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।”
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
