नई दिल्ली, 19दिसम्बर2019/आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे. सबसे अधिक कीमत वाले दो करोड़ के ब्रैकेट में सात खिलाड़ी है, जबकि डेढ़ करोड़ के ब्रैकेट में 10 और एक करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 23 खिलाड़ी हैं.
अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 20 लाख की सूची में 183 खिलाड़ी, 40 लाख की सूची में 7 खिलाड़ी और 30 लाख रुपए की सूची में 8 खिलाड़ी शामिल हैं. बता दें कि जो खिलाड़ी टेस्ट, वनडे और टी-20 में से किसी भी फॉर्मेट में अपने देश की टीम के लिए खेला हो वह कैप्ड श्रेणी में आता है. वहीं, अनकैप्ड का मतलब ऐसे खिलाड़ी से है, जो अपने देश के लिए तीनों में से किसी भी श्रेणी में न खेला हो.
इस बार नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों को तीन अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया है, जिसमें 20 लाख, 30 लाख और 40 लाख की तीन नई कैटेगरी शामिल हैं. पहले यह 10 लाख, 20 लाख और 30 लाख थी. वहीं, कैप्ड खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया है. इसमें 50 लाख, 75 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और दो करोड़ है.
IPL Auction 2020 Live Updates…
– एडम मिल्ल नहीं बिके
– जॉश हेजलवुड को सीएसके ने 2 करोड़ में खरीदा
– मार्क वुड, ऑनरिक नोर्त्जे, अल्जारी जोसेफ, मुस्ताफिजुर रहमान और बरिंदर स्त्रां नहीं बिके
– न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जेम्स नीशम को पंजाब ने 50 लाख में खरीदा
– एंडिले फेलुक्वायो, ऋषि धवन, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग और कॉलिन मुनरो नहीं बिके
– 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले मिशेल मार्श को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा
– मनोज तिवारी, मार्टिन गप्टिल, कार्लोस ब्रेथवेट, कॉलिन इंग्रम और 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले मार्कस स्टोइनिस नहीं बिके
– सौरभ तिवारी को मुंबई ने 50 लाख में खरीदा
– डेविड मिलर को राजस्थान 75 लाख में खरीदा
– 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले एविन लुइस नहीं बिके
– 50 लाख के बेस प्राइस वाले शिमरॉन हेटमायर को दिल्ली ने 7.75 करोड़ में खरीदा
5 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
इस बार के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो अभी तक ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे साबित हुए हैं. उन्हें केकेआर ने 4 करोड़ में खरीदा है. वहीं, 20 लाख के बेस प्राइस वाले यशस्वी जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा. रवि विश्नोई अभी तक के ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 20 लाख के बेस प्राइस वाले रवि विश्वनोई को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट सिंह को 1.9 करोड़ में और प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में खरीदा.
– 20 लाख के बेस प्राइस वाले आर साई किशोर और 30 लाख के बेस प्राइस वाले नूर अहमद को किसी ने नहीं खरीदा
– 20 लाख के बेस प्राइस वाले आर साई किशोर को किसी ने नहीं खरीदा
– 20 लाख के बेस प्राइस वाले रवि विश्वनोई को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
– एम सिद्धार्थ को 20 लाख में केकेआर ने खरीदा
– राइली मेरेडिथ, मिथुन सुधेशन और केसी करिअप्पा नहीं बिके, 20 लाख था बेस प्राइस
– ईशान पोरेल को पंजाब ने 20 लाख में खरीदा
– कार्तिक त्यागी को राजस्थान ने 1.30 करोड़ में खरीदा
– आकाश सिंह को राजस्थान ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा
– केदार देवघर, के एस भरत, अंकुश बैंस, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया, तुषार देशपांडे और प्रभसिमरन सिंह नहीं बिके
– 20 लाख के बेस प्राइस वाले अनुज रावत को राजस्थान ने 80 लाख में खरीदा
– शाहरुख खान को किसी ने नहीं खरीदा
– पदन देशपांडे नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 20 लाख था
– डेनियल सैम्स नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 20 लाख था
– यशस्वी जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा
– ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने 4 करोड़ में खरीदा
– दीपक हूडा को 50 लाख में पंजाब ने खरीदा
– प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
– विराट सिंह को 1.9 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
– राहुल त्रिपाठी को केकेआर ने 40 लाख में खरीदा
– हरप्रीत भाटिया अनसोल्ड रहे
– रोहन कदम भी नहीं बिके
– मनजोत कालरा को किसी ने नहीं खरीदा
इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
अभी तक तीन खिलाड़ी 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि में खरीदे गए. वहीं, दो खिलाड़ियों को 8 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि में खरीदा गया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा. ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ और क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा है. इनके अलावा वेस्ट इंडीज के शेल्डन कॉट्रेल को पंजाब ने 8.50 करोड़ में और मुंबई इंडियंस ने नेथन कुल्टर नाइल को 8 करोड़ में खरीदा है.
– जाहीर खान को किसी ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था
– हेडन वॉल्श नहीं बिके, 50 लाख रुपये उनका बेस प्राइस था
– एडम जैम्पा को किसी ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था
– इश सोढ़ी नहीं बिके
– पीयूष चावला को सीएसके ने 6.75 करोड़ में खरीदा
– वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी शेल्डन कॉट्रेल को पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदा
– न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी नहीं बिके
– ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई ने 8 करोड़ में खरीदा
– 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाय नहीं बिके
– 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा
– 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले डेल स्टेन नहीं बिके
– 50 लाख के बेस प्राइस वाले मोहित शर्मा नहीं बिके
– वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी शे होप नहीं बिके
– श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल परेरा नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 50 लाख था
– भारतीय खिलाड़ी नमन ओझा नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 50 लाख था
– 75 लाख के बेस प्राइस वाले मुशफिकुर रहीम नहीं बिके
– हेनरिक क्लासन नहीं बिके, उनका बेस प्राइस 50 लाख था
– ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा
– तीन खिलाड़ियों को अब तक 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि में खरीदा गया है. इसमें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदा है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा है.
– स्टुअर्ट बिन्नी अनसोल्ड रहे
– साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदा
– इंग्लैंड के सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा
– ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा
– यूसुफ पठान और कोलिन डि ग्रैंडहोम अनसोल्ड रहे
– क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
-ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
-एरॉन फिंच को RCB ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा
-जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा
-चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी UNSOLD रहे
-रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा
-इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को KKR ने 5.25 करोड़ में खरीदा
-क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में खरीदा
– IPL 2020 Auction की शुरुआत क्रिस लिन से हुई.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: रॉयल कॉलेज एवं ICAI रतलाम ब्रांच का संयुक्त आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाए MSME के गुर और निवेश के सिद्धांत
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
