रतलाम,9दिसम्बर2019/ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह लुनेरा निर्वाचन के पश्यात सोमवार को वे पार्टी के पैलेस रोड़ स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पदभार ग्रहण करने पहूंचे। इस मौके पर जिले के तीनों भाजपा विधायक और नेतागण मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा शहर विधायक चेतन्य काश्यप , जावरा विधायक डाॅ.राजेन्द्र पांण्डे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहूंचे ।
इस अवसर पर भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ जनो एवं कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन मे कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठजनों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए सबको साथ लेकर चलना मेरी प्राथमिकता होगी। पार्टी का परचम पंचायत से लेकर नगर निगम तक फहराना भी मेरी प्राथमिकता मे शामिल होगा। आने वाले स्थानीय निकायों के निर्वाचन को हम चुनोती के रूप मे लेते है।
शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि पार्टी ने एक योग्य, सहज, सरल तथा प्रतिभावान कार्यकर्ता को जिले की कमान सौंपी है। हम सब मिलकर श्री लुनेरा के नेतृत्व मे पार्टी को सफलता के शिखर पर पहूंचाने के लिए एक जुट होकर काम करेंगे। हमारे लिए दोहरी खुशी का अवसर है क्योकि एक तरफ जिला भाजपा के कप्तान के रूप मे हम सबके बीच के एक निष्ठांवान कार्यकर्ता आज अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहे है तो इसी समय कर्नाटक राज्य से पार्टी के लिए खुश खबर आ रही है। कर्नाटक मे विधानसभा के उपचुनाव मे हमारी पार्टी दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर निर्णायक बढ़त बना चुकी है। भाजपा का जो वटवृक्ष आज देशभर मे अपनी छाया तथा फल-फूल प्रदान कर रहा है उसके पिछे पंडित दिनदयाल उपाध्याय तथा डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसे महामानवों का त्याग तथा तपस्या है। भाजपा की सफलता के पिछे हमारी कथनी और करनी की एकरूपता भी है। अगर हमने धारा 370 जैसे अभिशाप से देश को मुक्ति दिलाने का वादा किया था तो हमने वादे को निभाया भी है।
श्री लुनेरा के पद भार ग्रहण के अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन मे जावरा विधायक डाॅ.राजेन्द्र पांण्डे ने कहा कि श्री लुनेरा विभिन्न पदो पर रहते हुए पिछले लगभग 36 वर्षो से पार्टी का काम समर्पित भाव से करते आये है। 36 वर्षो से श्री लुनेरा की कार्यशेली मेने बहुत निकट से देखी है लेकिन कभी भी श्री लुनेरा और पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के बीच 36 का आंकड़ा नही आया।
रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर डाॅ.सुनीता यार्दे ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। श्री लुनेरा का पुष्प मालाओ एवं पुष्पगुच्छो से तीनों विधायकों, महापौर, पूर्व विधायक श्रीमति संगीता चारेल, अशोक सांखला, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमति आशा मौर्य, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की सहसंयोजिका श्रीमति अनिता कटारिया, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित,निलेश गांधी, करण धीर, पवन सोनी, जयवंत कोठारी, कन्हैयालाल पाटीदार, भानुप्रताप सिंह सक्तावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश बदलानी, संतोष पोरवाल, महेश सोनी, एमआईसी सदस्य भगत भदौरिया, सूरज जाट, श्रीमति मनीषा शर्मा पार्षदगण श्रीमति सोना शर्मा, श्रीमति सीमा टांक, श्रीमति लता खिची, प्रहलाद पटेल, सुशील सिलावट, पप्पु पुरोहित, अशोक यादव, श्री रणजीत परिहार, श्रीमति अनिता कटारा, पार्षद प्रतिनिधि बालमुकन्द चावडा, रवि जोहरी सहित कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
अन्त मे जिले के तीनो विधायकों ने श्री लुनेरा को पद भार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर मीठाई खिलाकर उपस्थितों का मुंह मीठा करवाया गया।प्रारंभ मे अतिथियों ने डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दिनदयाल उपाध्याय के चित्रो पर पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल तथा आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी ने व्यक्त किया।
Trending
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली