रतलाम 23 दिसम्बर 2019। आज घर-घर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी ने जमाना बदला है। इससे परिवार में लोगों के पास समय कम हो गया है। सफलता के लिए प्रबंधन अतिआवश्यक है। जीवन में हर तरह की योजना होनी चाहिए। जिससे आगे बढ़ा जा सके।
यह बात प्रसिद्ध वक्ता चकोर गांधी ने जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के रतलाम चेप्टर द्वारा “क्या जमाना बदल रहा है?” विषय पर आयोजित परिचर्चा में कही। सजनप्रभा सभागार में हुई इस परिचर्चा के आरंभ में श्री गांधी ने जीतो के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को पूणे महाराष्ट्र में जीतो द्वारा युवाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सर्वांगीण विकास के आयामों से रूबरू कराया जाएगा।
उन्होने जमाना बदलने के कई उदाहरण देते हुए कहा कि पहले 20-25 वर्ष में जनरेशन बदलती थी लेकिन अब बच्चों में 3-4 साल का अंतर होने पर ही जनरेशन बदलती नजर आती है। पहले संयुक्त परिवार में 20-25 सदस्य हुआ करते थे लेकिन आजकल पति-पत्नी साथ रहे तो उसे संयुक्त परिवार कहा जाता है। समाज के इस परिवर्तन के साथ-साथ वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के कारण कई परिवर्तन आए हैं। इनसे समन्वय के लिए हर व्यक्ति को योजना बद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने वित्तीय योजना के साथ जीवन प्रबंधन और घर-परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
जीतो के फाउंडर डायरेक्टर, रतलाम चेप्टर के संरक्षक एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यक्रम में कहा कि जीतो समाज को नई दिशा देना चाहता है और इसके लिए लगातार कई प्रयास कर रहा है। समय के साथ समाज परिवार एवं हमारे वातावरण में काफी परिरर्तन आया है। यह युग परिवर्तन का प्रतीक है। संयुक्त परिवारों से एकल परिवार की परिस्थिति बताती है कि जो काम 200-300 वर्षों में नही हुआ था वह बीते 25-30 वर्षों में हो रहा है। इस पर सबको चिंतन करने की आवश्यकता है। श्री काश्यप ने भगवान महावीर के अपरिग्रह सिद्धांत की व्याख्या की और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता एवं समर्पण के साथ समन्वय की सीख देने का आह्वान किया।
परिचर्चा के आरंभ में जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने रतलाम चेप्टर की आगामी कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चीफ सेके्रेटरी जयंत जैन ने किया। अतिथि परिचय कार्यक्रम संयोजक निर्मल लुनिया ने दिया। आभार राजकमल जैन ने माना।
Trending
- रतलाम: जिले में विकास यात्राएं 5 फरवरी से,जनपद पंचायतों के रूट चार्ट तैयार,प्रत्येक दिवस की यात्रा को दिया गया महापुरुषों अथवा सामाजिक, सांस्कृतिक नायक, नायिकाओं का नाम
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक श्री मकवाना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
- रतलाम: प्रॉपर्टी व्यवसायी व समाजसेवी श्री माँगीलाल गांधी का निधन,परिवार ने उनकी इच्छानुसार किया नेत्रदान
- रतलाम: सरल भाषा में जानिए बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव से किसको कितना होगा लाभ, व्यापारियों के लिए क्या है ध्यान रखने की बात, जानिए बजट के बारे में क्या कहते हैं वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- रतलाम को रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के रूप में मिला नवीन नर्सिंग महाविद्यालय
- यूनियन बजट 2023 : जिसका था इंतजार, वह उम्मीद हुई पूरी,आयकर में बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव,7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, जानिए बजट की खास बातें
- रतलाम: ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिताजी का निधन, आज ग्राम सरवड़ में निकलेगी अंतिम यात्रा