नई दिल्ली,3 दिसम्बर2019/ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों की गहन सोच और तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए 2019-20 सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में बदलाव किए हैं. रमेश पोखरियाल ने ये जानकारी लोकसभा में सांसद केशरी देव पटेल और चिराग पासवान द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में दी. रमेश पोखरियाल ने बताया कि प्रश्नपत्र में 20 फीसदी सवालों को बहुविकल्पीय और 10 फीसदी को रचनात्मक बनाया जाएगा. सभी सवालों के 33 फीसदी हिस्से में छात्रों को आंतरिक विकल्प दिया जाएगा.
हर विषय के पेपर में 1 नंबर वाले 25 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होते हैं, उनमें इस बार से इंटरनल असेसमेंट लिया जायेगा. इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का होगा. बता दें कि 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में ये बदलाव लागू होंगे. इसके संबंध में सीबीएसई ने हाल ही में सर्कुलर भी जारी किया था. इस सर्कुलर के मुताबिक 10वीं कक्षा में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल व थ्योरी में मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
लेकिन 12वीं में ऐसा नहीं है. 12वीं के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रैक्टिकल, थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में अलग-अलग 33 फीसद अंक लाने होंगे. 12वीं परीक्षा में 70 अंक वाले विषय में 23 और 80 अंक वाले विषय में 26 अंक लाना अनिवार्य होगा.
(साभार-एनडीटीवी)
Trending
- रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
- रतलाम: मध्यप्रदेश मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन रतलाम शाखा का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न,कार्यकारणी का गठन
- रतलाम पुलिस का एक्शन-इस वर्ष 136 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत,42 जिलाबदर
- रतलाम: अब तो थाने के सामने ही चल गए चाकू,आधी रात को हुई घटना,थाने में फैले खून के धब्बे…शहर में दो दिन में चार स्थानों पर चाकूबाजी की वारदातें
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
