रतलाम,11जनवरी(खबरबाबा.काम)/शनिवार दोपहर को शहर के दो बत्ती क्षेत्र में स्टेशन रोड पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित अपार्टमेन्ट के एक फ्लैट में दो व्यक्तियों के निर्वस्त्र शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड कर इन शवों को बरामद किया। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इनकी मृत्यु कैसे हुई?
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,स्टेशन रोड थाने पर मृतक के एक परिचित ने सुचना दी थी कि अपार्टमेन्ट के इस फ्लैट का दरवाजा भीतर से बन्द है और फ्लैट मालिक हीरेन्द्र के भीतर होने की आशंका है। मौके पर पंहुचे पुलिस बल ने फ्लैट का दरवाजा तोडा और फ्लैट के भीतर प्रवेश किया। फ्लैट के बाथरुम का दरवाजा भी भीतर से बन्द था। इस दरवाजे को भी तोडा गया। दरवाजा तोडने पर बाथरुम के भीतर हिरेन्द्र (50) और जीतेन्द्र (20) नामक युवक के निर्वस्त्र शव बरामद हुए। सूचना मिलने पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे और जांच की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनो ही शवों पर किसी चोट आदि के निशान नहीं पाए गए । पुलिस के अनुसार मृतक हीरेन्द्र एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्यरत था और दूसरा मृतक जितेंद्र भी उसी पेट्रोल पंप पर काम करता था। मृतक हीरेन्द्र की पत्नी और बेटा नडियाद में होने वाले एक विवाह समारोह में गए हुए है और मृतक हीरेन्द्र भी मृतक जीतेन्द्र के साथ आज सुबह 5 बजे कार से नडियाद जाने वाले थे। हिरेन्द्र की पत्नी आज सुबह से उसे फोन लगा रही थी। मोबाइल के लगातार नो रिप्लाय होने पर उसकी पत्नी ने हिरेन्द्र के दोस्त डौसी गांव निवासी बृजेश को बताया और घर जाकर देखने को कहा। जितेंद्र के भाई धर्मेंद्र को लेकर बृजेश मृतक हिरेन्द्र के फ्लैट पर पहुंचे। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दो बत्ती थाने जाकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। स्टेशन रोड पुलिस के मुताबिक मृतकों की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि उनकी मौत कैसे हुई। फ़िलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
Trending
- रतलाम: कुछ भी ग़लत देंखें तो पुलिस को सूचना दें… अवैधानिक गतिविधियों की सूचना हेतु रतलाम पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर..पहचान रहेगी पूर्णतः गोपनीय
- रतलाम पुलिस को मिली आधुनिक एफएसएल वैन,वैज्ञानिक जांच को मिलेगी नई गति, घटनास्थल पर ही हो सकेगी प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच
- रतलाम: दूध मूल्य वृद्धि पर कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद 4 की जगह 2 रुपये बढ़ाने पर बनी सहमति…अब 58 से 2 रुपए बढ़कर 60 रुपए प्रति लीटर मिलेगा
- रतलाम : दूध मूल्य वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,अमानक स्तर के दूध विक्रय पर कार्रवाई की मांग
- इंदौर दूषित पानी से मौत मामला: शिवसेना नेता सुरेश गुर्जर ने की कड़ी निंदा, 10-10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग
- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में 2500 मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित- 10 जनवरी को विधायक सभागृह में होगा समारोह
- रतलाम:स्टेशन रोड क्षैत्र में लूट की वारदात,रात की घटना,अमृतसर से लौटा था युवक, थप्पड़ मारकर बैग ले गया बदमाश,पुलिस की गश्ती टीम ने तत्काल आरोपी को पकड़ा…
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रतलाम द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
