रतलाम,30जनवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम स्थापना दिवस महोत्सव के रूप में उल्लासमय माहौल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर जय रतलाम जय-जय रतलाम के जयकारे लगाए। स्थापना महोत्सव के तहत गुरुवार को शहर में रैली भी निकाली गई।
रत्नपुरी स्थापना समिति के सरंक्षक पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व राज्य वित आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में रतलाम स्थापना महोत्सव के अवसर पर गुरुवार सुबह वाहन रैली निकाली गई । रैली में जय रतलाम, जय-जय रतलाम के नारे गूंजे। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर निगम तिराहे पर पहुंची, जहां महाराजा श्री रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
रतलाम स्थापना दिवस महोत्सव पर बीती रात को लोकेन्द्र टॉकीज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नगर के स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सुंदर प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति के साथ स्वच्छता संदेश की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। स्वागत गीत की प्रस्तुति पर बालिकाओं ने खूब दाद बटोरी। महाराजा रतनसिंह के गौरवशाली रत्नपुरी का गौरव बढ़ाने वाली डॉ. लीला जोशी का सम्मान समिति की ओर से पूर्व महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। वहीं पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, समिति के विष्णु त्रिपाठी, ललित कोठारी, महेन्द्र गादिया, महेन्द्र कोठारी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल ने स्मृति चिन्ह भेंटकर पद्मश्री सम्मानित के लिए चयनित डॉ जोशी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वतीजी की वंदना के साथ की। रात की ठंडी बयारों को देखते हुए हिम्मत कोठारी ने आयोजन लोकेन्द्र टॉकीज के सिनेमा हॉल पर किया। वहीं दर्शकों की सुविधा के लिए एलटीडी स्क्रीन भी लगाई। यहां आए आगुंतकों के लिए कॉफी का इंतजाम किया।
राजमहल परिसर में दीप जलाए
बसंत पंचमी के अवसर पर 368 वां रतलाम स्थापना दिवस महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति ने उत्साह से मनाया।
समिति पदाधिकारियों ने राजमहल परिसर में रतलाम नगर संस्थापक महाराजा रतनसिंहजी राठौर की तस्वीर पर माल्र्यापण कर 368 दीप प्रज्जवलित किए करते हुए महाराजा रतनसिंह के जयकारे लगाए गए। मिठाई भी वितरित की गई । इस मौके पर महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के राजेन्द्रसिंह गोयल, शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, महेन्द्रसिंह राठौर, मनोहरसिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, विजयसिंह चौहान, सुरेन्द्रसिंह भाटी, अजयसिंह चौहान, विरेन्द्र प्रतापसिंह खंगारौत्र, महेन्द्रसिंह राठौर, महिपालसिंह वाघेला, गोविन्दसिंह चौहान, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, कमलेशसिंह भाटी, मंगलसिंह डाबी, हर्षसिंह पंवार, वीरेन्द्रसिंह डोडियार, किरण तंवर, अनिता राठौर, नीतू राठौर, मंजुला गेहलोत, कविता देवड़ा, रजना चौहान आदि समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जानकारी नरेन्द्रसिंह चौहान ने दी।
Trending
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग
- श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की विद्यार्थी वेलफेयर सोसाइटी “सहाया” द्वारा दिया गया वोकल फोर लोकल का संदेश
- रतलाम में डेस्टिनेशन वेडिंग का एहसास — जेएमडी पैलेस बना शादियों का पसंदीदा वेन्यू,अपनों के संग ,सपनों जैसा आयोजन…
- रतलाम: तत्काल एक्शन-प्रिफेड इन्टरप्रायजेस में आग लगने के बाद जांच होने तक सील बंद, कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा एसडीएम आर्ची हरित की अध्यक्षता में जांच हेतु कमेटी गठित
- रतलाम: जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस का बाल चिकित्सालय के गेट पर धरना प्रदर्शन
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- रतलाम: बाजना बस स्टैण्ड क्षेत्र में पीवीसी गोदाम में लगी आग,तीन फायर ब्रिगेड पहुंची,रहवासियों में आक्रोश