रतलाम,4फरवरी(खबरबाबा.काम)। सरसाना प्राथमिक स्कूल में तब दर्जनों बच्चे घबरा गए जब एक जहरीला नाग कक्षा में घुस गया। उसे देखते ही शिक्षकों ने सहायक संचालक शिक्षा को सूचना दी जिन्होंने शिक्षक और सांपों के संरक्षण से जुड़े गणेश मालवीय को मदद के लिए सूचना दी। बच्चों को बाहर निकालने के बाद गणेश मालवीय तुरंत सरसाना स्कूल पहुंचे और नाग को जिंदा पकड़कर उसे जंगल में छोड़ा।
घटना मंगलवार सुबह की है जब प्राथमिक शासकीय स्कूल सरसाना में पढाई चल रही थी। कक्ष में रखी एक अलमारी के पीछे से अचानक शिक्षक और कुछ बच्चों को हरकत दिखाई दी। शिक्षक विनोद गुजराती और ह्रदयेश ने देखा तो नाग अलमारी के पीछे छुपा दिखा, लेकिन गुस्से में होने से नाग बार बार फन फैलाकर फुंफकार रहा था। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षकों ने सहायक संचालक शिक्षा महेश मिश्रा को फोन पर सूचना दी। उनके निर्देश पर सभी बच्चों को पहले कक्ष से बाहर दूर ले जाया गया। इसके साथ ही सूचना मिलते ही शिक्षक गणेश मालवीय कुछ ही मिनटों में स्कूल परिसर पहुंच गए।
आधे घंटे मशक्कत के बाद पकड़ा
श्री मालवीय जब स्कूल पंहुचे तो कमरे में रखी एक अलमारी और दीवार के बीच बहुत संकरी जगह में करीब 6 फीट से भी ज्यादा लंबा और पूर्ण व्यस्क नाग (कोबरा) छुपा हुआ था। वह पास आने और मोबाइल की लाईट डालने पर भी फुंफकार रहा था। उसे देखते हुए श्री मालवीय ने पहले तो नाग का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करके उसे स्थिर किया और फिर धीरे से ध्यान खींचते हुए उसे संकरी जगह बाहर लाते हुए कोरे हाथ से ही पकड़ लिया। श्री मालवीय ने नाग को सिर के समीप से ही पकड़ा और लंबा किया तो लंबाई देखकर शिक्षक और विद्यार्थी भी स्तब्ध रह गए। इसके बाद कपड़े की थैली में बंद करके जंगल में छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मालवीय अब तक हजारों सांपों को जिंदा पकड़कर उनका रेसक्यू कर चुके हैं।
Trending
- रतलाम: साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रतलाम में ट्रेड शो का सफल आयोजन… विद्यार्थियों को उद्योग, व्यापार एवं उद्यमिता से कराया गया परिचित
- रतलाम: सीएम कल जावरा आएंगे, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहे स्व.डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी रहेंगे मौजूद… डॉ. पांडेय के जीवन वृत पर आधारित पुस्तक का भी होगा विमोचन
- रतलाम: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहा- शक्ति प्रदर्शन के आधार पर नहीं होगी पदाधिकारियों की नियुक्ति, आज हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया… प्रशासन के प्रतिबंधात्मक आदेश का नहीं दिखा असर
- रतलाम: लापता हूंडी दलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उदयपुर से पकड़ा गया….64 लाख रुपए की अमानत में ख़यानत का है प्रकरण दर्ज
- रतलाम:युवक ने पेट्रोल छिड़का और पंचायत के दफ्तर में लगा दी आग, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज,आरोपी ग्रामीण गिरफ्तार… लाईव विडियो आया सामने
- रतलाम: शहर में नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड और आधुनिक सर्किट हाउस निर्माण की मांग…पूर्व महापौर एवं जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य शैलेंद्र डागा ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ की कॉलेज इकाई का गठन,पीयूष सिंह देवदा बने अध्यक्ष
- रतलाम में सम्पन्न होगा अभाविप का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि… शिक्षा, समाज, स्वास्थ, रोजगार एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर मंथन व प्रस्ताव पारित होंगे
