नई दिल्ली, 9 मार्च2020/कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया. सेंसेक्स करीब 2357 अंक गिर गया, वहीं निफ्टी में भी करीब 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यस बैंक के शेयरों में 34 प्रतिशत का उछाल देखा गया.
भारतीय शेयर बाजार में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढ़का था. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशक घबरा गए हैं.
बाजार दबाव में
सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था. येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 34 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा गिर गया और 35,547.27 पर कारोबार कर रहा है.
क्रूड की कीमत में बड़ी गिरावट
ओपेक देशों और रूस के बीच तेल की कीमतों को लेकर विवाद से क्रूड में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है. तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.
कोरोना का भी बाजार पर कहर
इससे पहले शुक्रवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. येस बैंक के शेयर करीब 6 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी, और 19 तक पहुंचा था.
गौरतलब है कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला और अंत में 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. यस बैंक कारोबार के अंत में 55 फीसदी की गिरावट के साथ 16.55 पर बंद हुआ था.
Trending
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं एवं साइबर सूरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,2 वाहन जब्त… घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा,सभी आरोपी रतलाम के
- रतलाम: रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और लोडिंग पिकअप की टक्कर, एक की मौत, एक घायल
- रतलाम :पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की वारदातों का किया गया खुलासा,2 नावालिक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी का रजत जयंती वर्ष- 30 बच्चों से शुरू हुआ स्कूल आज बना शिक्षा का वटवृक्ष, आने वाले वर्षों में ICSE स्कूल खोलने की योजना
- रतलाम के प्रसिद्ध अमृत गार्डन में अब मिलेगा मेट्रो सिटी की शादी का अहसास… ‘इल्लुजन साउंड प्रूफ’ डीजे हॉल की सौगात
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने नामली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, कानून व्यवस्था, हवालात, और डायल-112 की कार्यप्रणाली का लिया जायजा
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, 94 आवेदन आए… संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश