नई दिल्ली, 9 मार्च2020/कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया. सेंसेक्स करीब 2357 अंक गिर गया, वहीं निफ्टी में भी करीब 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यस बैंक के शेयरों में 34 प्रतिशत का उछाल देखा गया.
भारतीय शेयर बाजार में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढ़का था. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशक घबरा गए हैं.
बाजार दबाव में
सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था. येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 34 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा गिर गया और 35,547.27 पर कारोबार कर रहा है.
क्रूड की कीमत में बड़ी गिरावट
ओपेक देशों और रूस के बीच तेल की कीमतों को लेकर विवाद से क्रूड में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है. तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.
कोरोना का भी बाजार पर कहर
इससे पहले शुक्रवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. येस बैंक के शेयर करीब 6 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी, और 19 तक पहुंचा था.
गौरतलब है कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला और अंत में 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. यस बैंक कारोबार के अंत में 55 फीसदी की गिरावट के साथ 16.55 पर बंद हुआ था.
Trending
- इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में रतलाम के समावेश पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
- बिग ब्रेकिंग: इंदौर मेट्रोपॉलिटन विस्तार में रतलाम को बड़ी सौगात,मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट से जुड़ेगा रतलाम… मालवा में 14,000 वर्ग किलोमीटर का विशाल मेट्रोपॉलिटन रीजन विकसित किया जाएगा
- बिग ब्रेकिंग: बीजेपी संगठन में नई पीढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी… बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, श्री काश्यप ने किया अभिवादन
- रतलाम: इप्का फाउंडेशन की पहल से रतलाम में 2000 जरूरतमंदों को मिली रोशनी…24 और मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन किए गए
- रतलाम: सच में कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं-जवानी में की थी चोरी की वारदात, बुढ़ापे में पकड़ाया…29 साल लंबी फरारी की कहानी आज हुई समाप्त
- रतलाम: प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई, 100 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्णय…. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियां
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ समाजसेवी स्व. महेंद्र जी गदिया की तृतीय पुण्यतिथि पर करेगा रक्तदान एवं सेवा सम्मान
