रतलाम,15मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम उंडवा के समीप जहां चलती बस का टायर फटने से हादसा हुआ तो दूसरी ओर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसा हुआ।
रविवार सुबह ग्राम उंडवा-कमलापाड़ा के बीच रतलाम-उज्जैन होती हुई बामनिया जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चलती बस का टायर अचानक फूटने से बस असंतुलित हो गई। इससे बस में सवार लोगों को मामूली चोट आई जबकि बस में बैठी सेमलिया पेटलावद निवासी कमलीबाई पति शंकर चरपोटा उम्र 60 गंभीर घायल हो गई ,जो नवापाड़ा जा रही थी। बस में सवार भरत पिता कालू मईड़ा 30 साल निवासी भैसाखादन भी घायल हो गया। दूसरी ओर बाजना में रविवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। बालचंद्र पिता मोहन हारी उम्र 34 निवासी सेमलिया बाजना और सुनील पिता लालू खराड़ी 19 सेमलिया बाजना घायल हो गए। दोनों ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे और मानपुरा घाटा में चारा खालीकर लौट रहे थे।घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है