रतलाम 4 अप्रैल 2020/ आबकारी आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने प्रदेश की सभी डिस्टलरीज को सेनेटाइजर की बोतलों में विक्रय मूल्य अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपेक्षा की है कि प्रदेश में कोरोना वायरस इस राष्ट्रीय आपदा के मद्देनजर 180 एमएल की 50 बोतलों की पेटी की शासकीय आपूर्ति के लिये जीएसटी सहित कीमत 1800 रूपये और गैर शासकीय आपूर्ति/विक्रय के लिये अधिकतम 2100 रूपये से अधिक नहीं रखें।
श्री बहुगुणा ने कहा है कि 180 एमएल की प्रत्येक बोतल में एमआरपी जीएसटी सहित 60 रूपये से अधिक और 90 एमएल की बोतल में 30 रूपये से अधिक अंकित नहीं करें। इससे विक्रेताओं को राष्ट्रीय आपदा के समय अनुचित लाभ लेने से रोका जा सकेगा। यदि 180 एमएल की बोतलों की अधिक मात्रा जैसे 5, 10, 20 लीटर आदि में यह आपूर्ति शासकीय संस्थाओं में की जाती है, तो 175 रूपये प्रति बल्क लीटर और गैर शासकीय संस्थाओं को 190 रूपये प्रति बल्क लीटर जीएसटी सहित आपूर्ति की जाये।
प्रदेश की डिस्टलरियों में निर्मित सेनेटाइजर को संभागीय आयुक्त/जिला कलेक्टर के नियंत्रण में आबकारी विभाग के डिपो में रखा गया है। संभागीय आयुक्त इच्छानुसार इसे जिला मुख्यालयों पर स्थित जिला डिपो में संग्रहित करवा सकते हैं। शासकीय जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर उपलब्ध होने पर इसे मेडिकल स्टोर/विक्रय स्थलों पर ड्रग निरीक्षक के माध्यम से आमजन को विक्रय के लिये उपलब्ध करवा सकते हैं। ऐसे विक्रय स्थलों पर आवश्यक रूप से बाहर एक नोटिस बोर्ड पर यह प्रदर्शित किया जाना चाहिए कि दुकान में कितना सेनेटाइजर उपलब्ध है और उपभोक्ता के लिये इसके विक्रय मूल्य क्या है।
श्री बहुगुणा ने कहा है कि 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने पर वही प्रभाव होता है, जो सेनेटाइजर के उपयोग से होता है। उन्होंने कहा है कि शासकीय डिपो में सेनेटाइजर का पर्याप्त स्टॉक है तो डिस्टलरी के संचालक संभागीय आयुक्त से अनापत्ति प्राप्त कर खुले बाजार में भी इसे बेच सकते हैं। उन्होंने सभी संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स को प्रदेश के डिस्टलरीज द्वारा निर्मित सेनेटाइजर के मूल्य एवं विक्रय/वितरण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
Trending
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एएसआई लोकेंद्र सिंह बैस का हार्ट अटैक से निधन, रतलाम पुलिस द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित,कल मंदसौर में होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी स्पर्धा के परिणाम घोषित
- रतलाम: शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने सुबह-सुबह प्रशासनिक अमले के साथ निकले कलेक्टर और एसपी, निगम आयुक्त भी रहे साथ… जानिए क्या निर्देश दिए
- रतलाम में अभ्यास फाउंडेशन की नई पहल…एमपीपीएससी की प्रथम बैच का शुभारंभ, प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी
- रतलाम: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिला शहर में 6 माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का आरोपी, पुलिस ने रतलाम लाकर बरामद किए चोरी के आभूषण.. दो और साथियों की तलाश
- रतलाम: एक्शन मोड में एसपी अमित कुमार-शहर के चारों थानों पर पहुंचकर दिए गुंडा तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश… आज से स्वयं मैदान में उतरेंगे एसपी,शहर में 508 अपराधी चिन्हित,बदमाशों की बनेगी डोजियर फाइल, गुंडे होंगे जिला बदर
- भारत की बेटियों ने रचा इतिहास-पहली बार विश्वकप का ताज, चैंपियन बेटियों के साथ झूम उठा पूरा देश, आतिशबाजी के साथ जमकर मनाया जश्न,BCCI ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए खोला खजाना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने किया नामली, सैलाना और जावरा क्षैत्र के पुलिसकर्मियों के आवास व्यवस्था का निरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
