भोपाल,1अप्रैल2020/ कोरोना वायरस के आक्रमण का जवाब देने के लिए देश दुनिया के डॉक्टर अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर और नर्सें बिना ब्रेक लगातार दो-तीन दिनों तक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इस दौरान वे न तो अपने घर परिवार की खोज खबर ले पा रहे हैं और नहीं अपने सेहत का ख्याल कर पा रहे हैं. लेकिन मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रहने दे रहे हैं.
5 दिन बाद घर के दरवाजे तक पहुंचे डॉक्टर
भोपाल के डॉ सुधीर डेहरिया ऐसे ही एक डॉक्टर हैं. डॉ डेहरिया भोपाल के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर हैं. भोपाल में वे कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चीफ मेडिकल ऑफिसर होने के नाते पूरे जिले की जिम्मेदारी उन पर है.
डॉ. डेहरिया अपने काम में इतने व्यस्त हुए कि 5 दिनों तक अपने घर नहीं आ सके. आखिर 5 दिन बाद जब वो घर पहुंचे तो अपनी जिम्मेदारी का खयाल करते हुए घर के अंदर नहीं गए. घर के मुख्य दरवाजे से पांच फीट दूर बैठे, वहीं बैठकर चाय पी, घर वालों का हाल चाल पूछा और एक बार फिर से काम पर चले गए.
चाय पीकर वापस हो लिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस डॉक्टर की निष्ठा की जोरदार तारीफ की है और कहा है कि उन्हें ऐसे चिकित्साकर्मी पर गर्व है. सीएम ने ट्वीट किया, “मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.”
केआरके ने भी की तारीफ
एक्टर कमाल आर खान ने भी इस डॉक्टर की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टर प्रेरणा के पात्र हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना के 86 केस सामने आए हैं. इनमें से 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1600 को पार कर 1657 तक जा पहुंचा है. अबतक 155 लोग इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 48 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई