
रतलाम,19सितम्बर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सैलाना नगर परिषद के चुनाव के लिए सभा को संबोधित करने सोमवार दोपहर को सैलाना पहुंचे।
सभा का आयोजन सैलाना के सदर बाजार में था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्धारित कार्यक्रम से पौने 2 घंटे देरी से 3:15 बजे के लगभग सभा स्थल पर पहुंचे। उनके साथ प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस भदोरिया, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, रतलाम सांसद सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे। सभा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहुत दिनों के बाद सैलाना आया। याद भी आ रही थी। चुनाव तो बहाना था मुझे मिलने आना था। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सैलाना में विकास के लिए दी गई राशि भी आंकड़ों में गिनाई। स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया।
मंच पर सीएम ने संभाली व्यवस्था
सीएम जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान सीएम ने संचालनकर्ता से माइक लेकर मंच पर व्यवस्था भी संभाली और एक और का पर्दा हटवाया ताकि उधर खड़ी जनता भी उन्हें देख और सुन सके।

थैला भरकर ले गए आवेदन
सभा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच पहुंचे और उनसे समस्याओं के आवेदन लिए। वहां मौजूद जनता ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपे। आवेदन की संख्या इतनी अधिक थी कि पूरा एक थैला जनता द्वारा दिए गए आवेदनों से भरा गया। सीएम के साथ भोपाल से आए अधिकारी पूरा थैला भरकर आवेदन अपने साथ ले गए।

एक्सप्रेस वे हेलीपैड पर किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक्सप्रेसवे हेलीपैड आगमन पर प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप , महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ,पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी आदि ने स्वागत अभिनंदन किया।