रतलाम,29सितम्बर(खबरबाबा.काम)। नल-जल की रसीद और आरटीआई की जानकारी मांगने की बात पर मारपीट कर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष के अलावा नौ अन्य के खिलाफ थाने में अपराध कायम हुआ है।
पिपलौदा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट का मामला कंचनखेड़ी का है। डाक्टर धर्मेन्द्र नाथूलाल चौधरी निवासी कंचनखेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 सितंबर की शाम को गांव के तेजाजी मंदिर परिसर में गांव के ही सुरेश जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर गालियां दी। विवाद की वजह नलजल की रसीद और आरटीआई की जानकारी मांगने की बात सामने आई है।
रिपोर्ट लिखाई गई कि जनपद उपाध्यक्ष ने साथियों के साथ मिलकर गालियां देकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने इस मामले में कंचनखेड़ी के सुरेश जाट के अलावा मोतीलाल, रमेश , लाखन, विक्रम, धारासिंह, कपिल, कन्हैयालाल, सुभाष और विकास के खिलाफ अपराध कायम किया है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने महेशनगर रहवासी विकास गुर्र्जर की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का अपराध कायम किया है। इसी थाने में महेशनगर के गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट पर मारपीट कर धमकी देने का केस दर्ज हुआ है।
पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज एवं मारपीट कर धमकी देने के मामले में स्टेशनरोड थाने में केस दर्ज हुआ है। तेजानगर के राजेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोर्ट परिसर में रंजिश को लेकर गालीगलौज एवं मारपीट कर धमकी दी गई।
ताल पुलिस ने सांगाखेड़ा के भगवानसिंह की रिपोर्ट पर मारपीट कर धमकी देने का अपराध कायम किया है। फरियादी कल शाम को महिदपुर रोड स्थित अपने खेत पर था कि गांव के ही लालसिंह ने गालियां देकर मारपीट कर धमकी दी। इसके अलावा पलसोड़ा रहवासी लक्ष्मण मईड़ा की रिपोर्ट पर गांव के ही दिनेश के खिलाफ अपराध कायम किया है। फरियादी के साथ कल रात को गांव के अटल चौराहे पर युवक ने गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी को जाति सूचक शब्दे भी कहे। पुलिस ने अलग-अलग धारा में केस दर्ज किया।
दुकान खाली करने की बात पर मारपीट
रतलाम। धोलका गांव के राधेश्याम पाटीदार ने दो युवकों के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का केस दर्ज कराया है। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवकों ने फरियादी की किराना की दुकान खाली करने की बात को लेकर गालीगलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।