रतलाम,23सितम्बर(खबरबाबा.काम)। राजस्थान के निंबाहेड़ा में एक कार में बरामद विस्फोटक और जयपुर को दहलाने की आतंकी साजिश के मामले में एनआईए ने गुरुवार को जयपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले के तार रतलाम से जुड़े हुए हैं। एनआईए द्वारा दाखिल चार्जशीट में शामिल 11 आरोपियों में से 10 रतलाम के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार जयपुर को दहलाने की साजिश करने वाले रतलाम के सुफा संगठन के आतंकियों के विरुद्ध एनआईए ने जयपुर की विशेष एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। जिसके बाद रतलाम में मध्य प्रदेश और राजस्थान की एसटीएफ की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सुफा से जुड़े और आतंकी साजिश में शामिल रहे कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मामला आतंक और टेरर फंडिंग से जुड़े होने के बाद इस मामले में एनआईए की टीम भी जांच करने रतलाम पहुंची थी। मामले के खुलासे के बाद से ही एनआईए की टीम रतलाम में लगातार निगाह रखे हुए हैं।इस मामले में एनआईए ने कल जयपुर की विशेष एनआईए कोर्ट में 11 आतंकियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है।
चार्जशीट में यह है आरोप
एनआईए द्वारा विशेष कोर्ट में रतलाम निवासी 10 आरोपियों और थाणे महाराष्ट्र के एक आरोपी सहित कुल 11 आतंकियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया कि राजस्थान के निंबाहेड़ा में 30 अप्रैल 2022 को दर्ज किए गए प्रकरण में कार में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आरोपियों के मामले में की गई विस्तृत जांच में कुल 11 आरोपियों की भूमिका सामने आई है जिसमें मुख्य आरोपी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ ने सुफा संगठन के अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आतंक फैलाने की साजिश रची थी। इसके लिए मुख्य आरोपी इमरान खान ने अपने फार्म हाउस पर ट्रेनिंग और मीटिंग आयोजित कर आईडी बनाना भी अपने साथियों को सिखाया था। आईडी बनाने के लिए सामग्री इमरान ने लोकल मार्केट से जुटाई थी।
चार्जशीट सीट में रतलाम निवासी इमरान , आमिर खान उर्फ आमीन फावड़ा , मोहम्मद आमीन , सैफुल्लाह खान , अल्तमश खान ,जुबेर खान, मजहर खान, फिरोज खान, मोहम्मद यूनुस , इमरान खान एवं आकिफ अतीक निवासी थाणे महाराष्ट्र के नाम शामिल है।
कल भी रतलाम आई थी एनआईए की टीम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए और ईडी की छापेमारी के साथ रतलाम में भी एनआईए की टीम पीएफआई की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। कल भी एनआईए की टीम रतलाम आई थी।