रतलाम,23सितम्बर(खबरबाबा.काम)। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आज लोको मोटिव केयर सेन्टर (डीजल शेड) रतलाम में सुबह 7:30 बजे वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
श्री बारठ ने अपने वक्तव्य मे कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतवर्ष के कारखानों एवं उत्पादन इकाइयों, कोच फैक्ट्री में उत्पादन एवं कई प्रोडक्शन यूनिट जहां रेलवे कर्मचारी काम कर रहे हैं और उत्पादन भी अधिक हो रहा है, फिर भी सरकार की मंशा ठीक नहीं होने के कारण निजी कंपनियों को देने की साजिश की जा रही है। जहां कर्मचारियों के हित की बात आती है वहां सरकार अपना रवैया बदल लेती है। न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में सरकार नहीं सोच रही है। रेल कर्मचारियों का पिछले कई समय से रात्रि कालीन भत्ता एवं उसका एरियर का भुगतान नहीं कर रही है।
मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज डीजल शेड का नाम लोकोमोटिव के सेंटर हो गया है। यह डीजल शेड कर्मचारियों की ही देन है।आज लोकोमोटिव के सेंटर में 118 से अधिक इलेक्ट्रिक लोको का मेंटेनेंस हो रहा है। एक अच्छी उत्पादन इकाई का निजीकरण नहीं होने देंगे।
कर्मचारियों के लिए ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे इंप्लाइज यूनियन हर एक कर्मचारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रदर्शन के दौरान सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, ह्रदेश पांडे, डीजल शेड शाखा सचिव सुनील चतुर्वेदी एवं दीक्षांत पंड्या ने संबोधित किया।प्रदर्शन के दौरान मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी, सामान्य शाखा सचिव पंकज पवार, यांत्रिक शाखा सचिव विक्रम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान यातायात शाखा सचिव हेमंत मिश्रा, उपाध्यक्ष रोशन खान ,भूपेंद्र मकवाना, ओम प्रकाश मीणा, जितेंद्र सोनी ,नेहाल सिंह के अलावा 200 से अधिक रेल कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। आभार डीजल शेड शाखा सचिव सुनील चतुर्वेदी ने माना।