रतलाम, 28 सितम्बर(खबरबाबा.काम)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाशजी ने बुधवार शाम रूद्र पैलेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से गाँधी जयंती तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने रतलाम, मन्दसौर एवं नीमच जिले की कोर कमेटी (जिला प्रबंध समिती)के अलग-अलग बैठकों में सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की जानकारी ली।
आगामी 11 अक्टूंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन प्रवास की तैयारियों पर भी इस दौरान चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश ने सबसे पहले नीमच उसके बाद मंदसौर और तत्पश्चात रतलाम जिला प्रबंध समिति के सदस्यों से बैठक की। बैठक के दौरान तीनों जिलों के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
रतलाम जिला प्रबंध समिति की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी कान्तदेवसिंहजी, जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, विधायक चेतन्य कुमार काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य के.के. सिंह कालूखेड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान, विधायक प्रत्याशी नारायण मईड़ा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने दी।