
रतलाम 19 सितम्बर( खबरबाबा.काम) । बिलपांक विरूपाक्ष मंदिर के जीर्णोद्धार एवं समग्र विकास जनसहयोग के किये जाने हेतु कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा रतलाम नगर के कॉलोनाईजरों के साथ बैठक की गई। बैठक में कॉलोनाइजरों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार एवं समग्र विकास हेतु सहयोग हेतु आश्वस्त किया है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में बताया कि बिलपांक विरूपाक्ष मंदिर रतलाम जिले का प्राचीन मंदिर है इसका जनसहयोग से जीर्णोद्धार एवं समग्र विकास किया जाना है। उ्रन्होने बताया कि मंदिर निर्माण की विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाकर शीघ्र अंतिम रूप दिया जायेगा तथा डीपीआर अनुसार निर्माण का कार्य किया जाना है। कालोनाईजरों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार एवं समग्र विकास हेतु सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
आयोजित बैठक में एडीएम एम.एल. आर्य, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण रतलाम अरूण पाठक, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम कुमार सोनी, कालोनाईजर विजय पिपाड़ा ‘‘निमंत्रण’’, संजीत मेहता, महेंद्र गादिया, शेखर कासवा,राजेन्द्र पीतलिया,
संस्कार कोठारी, लव दख, जितेन्द्र नागल, भरत निंदरवाल, रूपेश पिरोदिया, अभिषेक कोठारी, विशाल शर्मा, अनिल पिपाड़ा, चन्द्रप्रकाश भण्डारी, रूपेश सिंह पवांर, मनीष बरबेटा, पंकज श्रीमाल, विपिन पितलिया आदि उपस्थित थे।