रतलाम,22सितम्बर(खबरबाबा.काम)। सर, हमने तो गलत कार्य की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस निजी वाहन में सिविल ड्रेस में आई ।अब हम पुलिस को कैसे पहचानते हैं। अनजाने में छीना झपटी हुई। अप पुलिस हम पर ही प्रकरण दर्ज कर रही है। मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए।
यह फरियाद है पिपलोदा तहसील के ग्राम नौलखा के ग्रामीणों की। गुरुवार को ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ और राजेश भरावा के नेतृत्व में एसपी अभिषेक तिवारी से मिले और अपनी फरियाद का ज्ञापन सौंपा।
दरअसल 4 सितंबर को ग्राम नौलखा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन में अनैतिक कार्य होने की आशंका में पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस जवान एक निजी वाहन में सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे थे। यहां पुलिस को नहीं पहचानने पर ग्रामीणों और पुलिस में झड़प भी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कुछ ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। आज इसी मामले में ग्रामीण एसपी से मिलने पहुंचे थे।
अपने ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत भवन में अनैतिक कार्य की जानकारी पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। कार्रवाई के लिए पुलिस दल निजी वाहन में सिविल ड्रेस में आया जिस पर ग्रामीणों ने पहचान नहीं सके। ग्रामीणों के अनुसार पूछने पर भी पुलिस वालों ने कोई जवाब नहीं दिया और पंचायत भवन में मौजूद लोगों को अपने साथ लेकर जाने लगे। इसी बात पर ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई थी। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर मुकदमा वापस लेने की मांग की है।
ज्ञापन लेने के बाद एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले की जांच कर सही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।