रतलाम ,24सितम्बर(खबरबाबा.काम)
राजनीति के मैदान के खिलाड़ी महापौर प्रह्लाद पटेल ने आज कबड्डी के मैदान में भी अपने खेल का जौहर दिखाया।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मालवा प्रांत के अंतर्गत आयोजित दलीय प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल ने स्वयं कबड्डी के मैदान में उतर कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने खिलाडी भैया /बहिनों को अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि खेल को अपने जीवन में उतार कर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर आप लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। महापौर ने कहा कि खिलाड़ी के जीवन में और इरादो में मजबूती होनी चाहिए। महापौर प्रहलाद पटेल ने मंच से ही उपस्थित खिलाड़ियों को कबड्डी खेल की बारीकियों से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपाल काकानी ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख कैलाश धनगर , सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सकलेचा, जिला खेल अधिकारी आर. सी. तिवारी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया । अतिथि परिचय विद्यालय के सचिव शैलेंद्र सुरेका ने दिया । स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष गुमान मल नाहर, सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष जवाहर चौधरी , सह सचिव मेघ लुनिया , गजेंद्र सिंह राठौर, अशोक जैन, विनोद मूणत, धीरज व्यास, मणिभद्र कटारिया, राकेश नेमानी, जिन दास लुनिया ने किया।
संस्था के प्राचार्य भगवान सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 6 विभाग मंदसौर, उज्जैन इंदौर, खंडवा, शाजापुर व धार से कुल 30 टीम ले रही हैं है जिनमें 285 खिलाड़ी भैया/ बहिन ने सहभागिता कर रहे हैं। स्पर्धा का शुभारंभ महापौर प्रसाद पटेल ने कबड्डी खेल कर किया इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि वीरेंद्र वाफगांवकर, सुरेंद्र सुरेका, प्रकाश मूणत, प्रतिमा सोनटक्के भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार सरस्वती शिशु शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष मनीष सोनी व संचालन शीला सोन ने किया। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मुकेश राठौर सभी खिलाडी छात्रों को शपथ दिलाई।