रतलाम, (खबरबाबा बिजनेस डेस्क)। रतलाम में वर्षो से संचालित सर्राफ माणकचन्द दाड़मचन्द छाजेड़ फर्म ने पहले ज्वेलरी शोरूम सोने व चांदी के शुद्ध आभूषणों की आधारशिला रखी। सर्राफा कांतिलाल विमलकुमार छाजेड़ ज्वेलर्स अपने ग्राहकों की हर कसौटी पर 100 प्रतिशत खरा उतरा है।
छाजेड़ ज्वेलर्स के संचालक, आलोक छाजेड, सौरभ छाजेड़ ने बताया कि इस त्योहार सोने व चांदी की खरीदी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है। छाजेड़ ज्वेलर्स पर त्योहारी व वैवाहिकी सीजन को देखते हुए ग्राहकों के लिये आभूषणों की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है।
अनुराग, रोहन छाजेड़ ने बताया कि शोरूम पर सोने व चांदी के आभूषणों की विशाल रेंज उपलब्ध है। जिसमें सोने के एंटीक आभूषणों व राजपूतानी आभूषणों को ग्राहकों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है।
ग्राहकों को डिजाइनर वेडिंग ज्वेलरी सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है। इसी के साथ शोरूम पर चांदी के आभूषण, पायल, बिछिया व गिफ्ट आर्टिकल की विस्तृत रेंज भी उपलब्ध है। संचालक अपने ग्राहकों को छाजेड़ ज्वेलर्स के प्रति उनके अटूट विश्वास के लिए आभार प्रकट करता है।
(बिज़नेस न्यूज़)