रतलाम,20अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। बुधवार दोपहर को पटाखा व्यापारीयों की समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे महापौर प्रहलाद पटेल ने पटाखा दुकानों के लाइसेंस एवं संख्या बढ़ाने के मामले की सुनवाई नहीं होने पर एसडीएम को फोन लगाकर खरी-खरी सुनाई। फोन पर चर्चा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया।
दरअसल पूरा मामला दीपावली पर लगने वाली पटाखा दुकानों को लेकर है। महापौर श्री पटेल का कहना था कि इस बार प्रशासन द्वारा अंबेडकर मैदान में पटाखा विक्रय की दुकानों की अनुमति नहीं दी जा रही है। शहर में सिर्फ 2 स्थान पटरी पार में बड़बड़ स्थित विधायक सभाग्रह और त्रिवेणी मेला मैदान में ही पटाखे दुकाने लगेगी।
महापौर श्री पटेल ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस बार नए लाइसेंस जारी नहीं करते हुए पुराने दुकानदारों के लाइसेंस ही रिन्यू कर दिए गए हैं। नए आवेदक चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।
‘जनता और व्यापारियों दोनों का नुकसान’
महापौर श्री पटेल ने बताया कि पटरी पार में सिर्फ 40 के लगभग दुकानों की ही अनुमति जारी की गई है, वही त्रिवेणी मेला मैदान में दुकानों की अनुमति जारी की गई है। श्री पटेल का कहना था कि रतलाम शहर इतना बड़ा है ऐसे में अंबेडकर मैदान पर भी दुकानों की अनुमति जारी होना चाहिए, वहीं नए दुकानदार को भी लाइसेंस जारी किए जाने चाहिए। जितनी ज्यादा दुकानें होगी उतना काम्पीटिशन बढ़ेगा और जनता को कम मूल्य पर पटाखे मिलेंगे, वहीं पटाख़ा विक्रेताओं को भी रोजगार मिलेगा।
फोन पर सुनाई खरी-खरी
बुधवार दोपहर को जब पटाखा व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर महापौर के पास पहुंचे, तो महापौर प्रहलाद पटेल एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा ,पार्षद हितेश कामरेड एवं पटाखा व्यापारियों के साथ एसडीएम से मिलने कलेक्टोरेट पहुंच गए। यहां एसडीएम संजीव केशव पांडे के नहीं मिलने पर महापौर ने उन्हें फोन लगाया। फोन पर बात करने के दौरान जब एसडीएम ने उन्हें मावे की चेकिंग की कार्रवाई में होने और इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा के लिए कहा तो महापौर नाराज हो गए और एसडीएम को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि ‘ आज तक आप से जितनी भी बात हुई है, एक पर भी अमल नहीं हुआ है। आप यहां पब्लिक की सुनने के लिए बैठे हैं और आपको जनता की बात सुननी पड़ेगी। आप इस तरह पल्ला नहीं झाड़ सकते। मैं अपनी बहन की चिता को आग लगाकर जनता के लिए यहां आ सकता हूं और आप कह रहे हैं कि मैं मावे की चेकिंग कर रहा हूं।’
शाम को शहर विधायक के निर्देश पर हुआ समाधान
पटाखा दुकानों को लेकर चल रही समस्या समाधान कल शाम को शहर विधायक चेतन कश्यप के निर्देश पर हुआ। शहर विधायक के एसडीएम और एडीएम से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि दीपोत्सव पर्व पर शहर में लगने वाले पटाखा बाजार में 55 दुकानें और लाइसेंसधारी व्यवसायियों को आवंटित की जाएगी। दिनभर मामले का समाधान नहीं होने पर आवंटन प्रक्रिया से नाराज पटाखा व्यवसायी विधायक श्री काश्यप से मिलने पहुंचे थे। उनकी समस्या को सुनकर श्री काश्यप ने त्वरित निराकरण की पहल की। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।