रतलाम,1अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में आज बीरयाखेड़ी स्थित वृद्ध आश्रम पर वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिथि जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से पवित्र काम कुछ नहीं हो सकता।इनकी सेवा ही सच्ची सेवा है। इनके दुख दर्द का साथी बनना ही सच्ची मानवता है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि जब व्यक्ति अपने माता पिता को वृद्ध आश्रम में भेजता है उससे दुखद घटना क्या हो सकती है। हमारा मन पसीज जाता है। इनका आशीर्वाद पाकर हमारा मन प्रसन्न हो जाता है। आज इनका आशीर्वाद लेकर हम धन्य हो रहे है।
जिला रेडक्रास के पूर्व चेयरमैन व रेडक्रॉस प्रबंध समिति के सदस्य महेंद्र गादिया ने कहां कि हम तो यह दुआ करते हैं कि वृद्ध आश्रम बंद हो जाए। क्योंकि हमें वृद्ध आश्रम की जरूरत जब पड़ती है जब हमारे संस्कार संस्कृति को छोड़कर हम माता पिता की सेवा नहीं कर पाते।उन्हें बोझ समझ कर वृद्ध आश्रम में भेज देते हैं। यह पवित्र मंदिर है। आज यहां कार्यक्रम कर हम इनका सम्मान कर प्रफुल्लित है।इस अवसर पर उन्होंने महापौर प्रहलाद पटेल व क्षेत्रीय पार्षदों से मांग की कि वृद्ध आश्रम में एक बगीचा व एक्सरसाइज के लिए एक छोटी जिम की स्थापना नगर निगम से की जाए। महापौर पटेल ने स्वीकृति प्रदान करते हुए कहां की शीघ्र ही यह कार्य हो जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर व सचिव रेड क्रॉस एम. एल. आर्य, सामाजिक न्याय से उपसंचालक संध्या शर्मा व पार्षद निशा सोमानी ,अनीता कटारा, विशाल शर्मा और विधायक प्रतिनिधि मनोहर पोरवाल मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत रेडक्रोस की ओर से सुलोचना शर्मा, दीपक दुबे, जावरा चैयरमेन विरेन्द्र सिंह सिसोदिया, राजेश रांका, लायंस की ओर से वीणा छाजेड़ ,प्रथमा कोशिक, अर्चना अग्रवाल, भावना पुरोहित, वन्दना सोनी, इनरव्हील की ओर से शीला खंडेलवाल, अर्चना झालानी, संगीता देवड़ा ,रतलाम सेंट्रल की ओर से मुकेश शुक्ला, अखिलेश गुप्ता ,लोक राज सिंह, लायन से गोपाल जोशी, कुलदीप सिंह व पवन सोमानी अनिल वासवा ने किया।
सभी वृद्धजनों का शाल श्रीफल माला से अतिथि एवं उपस्थितजनों द्वारा सम्मान किया गया । लायंस क्लब, रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल इनरव्हील क्लब आदि संस्थाओं ने अपनी ओर से भी कुछ सामग्री भेंट कर सम्मान किया साथ, जिलाधीश ने एसडीएम और श्री गादिया के साथ पूरे वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया। श्री गादिया ने कई समस्याओं की ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया। इस पर जिलाधीश ने समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।