रतलाम,14 अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। असमय हुई अतिवृष्टि से खराब हुई फसलो के मुआवजे को लेकर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट के नेतृत्व में स्थानीय कृषि उपज मंडी महू रोड से रैली निकालकर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कुछ समय पहले असमय अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों कि कटी हुई फसल अत्यधिक वर्षा से पुरी तरह नष्ट हो चुकी है, एवं खडी फसल मे भी नुकसान हुआ है।
दुसरी ओर बिमा कम्पनी का एक एप है जिसके माध्यम से खराब हुई फसलो के फोटो 72 घंटो मे पुरी जानकारी के साथ अपलोड करना होता है, वह एप भी सही से नही चलता है और न ही उसमे फोटो समय पर अपलोड होते है, तथा बिमा कम्पनी के टोल फ्रि नम्बर पर भी फोन नही उठाए जा रहे हैं न ही कभी कोई संतोषजनक जवाब देते हैं। सर्वे मे भी बहुत सी विसंगतियां आ रही है।
युकां जिलाध्यक्ष जाट ने कहा कि दीपावली पर्व को देखते हुए किसानो को जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान की जावे, जिससे हमारे किसान भाई दीपोत्सव खुशी से मना सके।
जाट ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता होता है इनकी फसलो का पटवारी व कृषि विस्तार अधिकारी से सही सर्वे करवाकर फसल बीमा मुआवजा व राहत राशी अति शीघ्र दी जाये, अन्यथा जिला युवक कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी जिसकी समस्त जवाबदरी जिला प्रशासन की रहेगी।