(खबरबाबा बिजनेस डेस्क)
रतलाम,20अक्टूबर2022। रतलाम के सिटी फोरलेन स्थित अमृत गार्डन नए व आकर्षक सुविधाओं से सुसज्जित है। अमृत गार्डन नए स्वरूप में तैयार होकर किफायती पैकेज के साथ आपके बीच है। शादी विवाह सहित अन्य आयोजन के लिए आपको कहीं जाने के जरूरत नही हैं। सारी चिंता छोड़ आप सीधे यहां आ सकते है जहां आपको सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत गार्डन एक नया विजन लेकर आया है जिसमें दुल्हन के मेकअप के लिए गार्डन में ही ब्यूटी पार्लर रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जो कि रतलाम के किसी भी मैरिज गार्डन में नहीं है।
अमृत गार्डन के संचालक ललित दख व अपल दख ने बताया कि अमृत गार्डन को वर्तमान समय व डिमांड को देखते हुए नए आकर्षक रूप सुसज्जित किया है। अमृत गार्डन में अब पहले से ज्यादा काफी सुविधा मिलेगी। पूरे गार्डन में 75 एसी रूम के साथ लक्झरी सेंट्रल एसी बैंकेट हाल व एसी डोर मेट्री नए रूप में उपलब्ध है। इसके साथ ही पूरा परिसर फायर सिस्टम से लैस होकर पूर्ण क्षेत्र वाई-फाई झोन है। कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए पूरा स्टाफ वेक्सिनेशन से परिपूर्ण होकर समय-समय पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यहां पर आपको एक साथ दो विवाह की सुविधा भी है। अपनी सुविधाओं में इजाफा करते हुए गार्डन में अब अब गार्डन में ही दुल्हन को मेकअप के लिए बाहर ब्यूटी पार्लर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गार्डन में एक अलग से ब्यूटी पार्लर रूम तैयार किया गया है। जिससे विवाह आयोजन में दुल्हन के मेकअप के लिए परिवार जनों को होने वाली असुविधा और समय की बचत होगी।
गार्डन में सबसे बड़ी पार्किंग व्यवस्था के साथ सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात है। गार्डन परिसर में 10 हजार स्केवेयर फीट का सुसज्जित वाटर प्रूफ पांडाल है। सभी तरह के पैकेज जिसमें 30 रूम, 45 रूम, 60 रूम, 75 रूम के लिए अलग-अलग किफायती पैकेज उपलब्ध है। व्यक्ति की आवश्यकता और बजट अनुसार छोटे एवं बड़े सभी आयोजन के लिए अमृत गार्डन के साथ ही अमृत गार्डन परिसर में रिदम गार्डन भी उपलब्ध है, तो देर किस बात की विवाह सहित अन्य आयोजनों की चिंता छोड़ चले आईए।