रतलाम,13अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। नवागत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने भवन निर्माण अनुमति के दायित्व को लेकर आज आदेश जारी कर दिए हैं। दायित्व का निर्धारण नहीं होने कारण पिछले 15 दिनों से आवेदक परेशान हो रहे थे।
ज्ञातव्य है कि नगर निगम में पिछले करीब 15 दिनों से भवन निर्माण की अनुमति देने का कार्य पेंडिंग पड़ा था। इस कारण आवेदकों को काफी परेशानी हो रही थी। निर्माण अनुमति रुकने का मुख्य कारण नए निगमायुक्त के आने के बाद नए सिरे से दायित्व का निर्धारण नहीं होना था। इस मामले को खबरबाबा.काम ने उठाया था।
गुरुवार को नगर निगम आयुक्त ने अनुमति को लेकर आदेश जारी कर दिया है। पूर्व की तरह ही प्रभारी सहायक यंत्री श्याम कुमार सोनी को भवन निर्माण अनुमति जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है। आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग शाखा अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में 240 वर्ग मीटर की सीमा तक आवासीय भवनों के निर्माण की अनुमति श्री सोनी जारी कर सकेंगे। आदेश जारी होने के बाद अब भवन निर्माण अनुमतियां जारी हो सकेगी।